जयपुर/चंडीगढ़: राजस्थान की गहलोत सरकार पर जारी संकट के बीच जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में अबतक 80 विधायक पहुंचने की खबर है. सूत्रों की मानें तो करीब 1 दर्जन से ज्यादा पायलट समर्थित विधायक जो इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं वो गुरुग्राम के आईटीसी होटल में रुके हैं.
राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच गुरुग्राम के मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा पायलट समर्थित विधायक आईटीसी ग्रैंड भारत होटल के अंदर हैं. होटल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाहर बैरिकेडिंग की गई है और आने जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि जून में राज्य से हुए राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था. पार्टी की ओर से इसकी शिकायत विशेष कार्यबल (एसओजी) को की गयी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक और बीजेपी के पास 72 विधायक हैं. राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है.
ये भी पढ़िए: राजस्थान का सियासी घमासान: मानेसर स्थित होटल ITC ग्रैंड के बाहर हलचल तेज, सुरक्षा बढ़ी
इधर, गहलोत समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी आलाकमान तक ये संदेश पहुंचाया था कि पायलट सहयोग नहीं कर रहे हैं. पायलट समर्थक कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में नहीं आ रहे हैं, खबर ये भी है कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.