गुरुग्राम: अगर आप भी हर ई-मेल पर रिप्लाई देने के शौकीन हैं तो जरा ठहरिए जनाब ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, साइबर क्राइम पुलिस थाना ने ऐसे तीन नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है जो बिजनेस पार्टनर बनाने के ख्वाब दिखाकर लोगों को 1 करोड़ 25 लाख का चूना लगा चुके हैं.
इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो शुरुवाती जांच में ये सामने आया है कि नाइजीरिया का रहने वाला केलेंची नाम का ये शख्स दिल्ली के महरौली से इस ठगी गैंग को ऑपरेट कर भोले भाले लोगों को बिजनेस पार्टनर बनाने और लाखों का मुनाफा कमाने का लालच दे बेहद शातिराना आदाज से ठगी की वारदात को अंजाम देता आ रहा था.
दरअसल, मारुति से रिटायर्ड शख्स की फेसबुक के जरिये पूनम मकेला नाम की महिला से दोस्ती हुई थी. केलेंची नाम के इस शख्स ने अपने आपको यू.के. का रहने वाला बताया और बताया कि वो यू.के. में आर्मी एंटी टेरीरिस्ट विभाग में कार्यरत है.
ये भी पढे़ं- नूंह के नगीना में फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
पुलिस की माने तो इन शातिर ठगों ने धीरेंद्र को भारत में मेडीसिन की कंपनी खोलने और उसमें धीरेंद्र को बिजनेस पार्टनर बनाने की लालच दिया. बस महिला की प्रोफाइल से प्रभावित हो धीरेंद्र इनके जाल में फंसता चला गया और पैसा इनके बताए गए अकाउंट्स में ट्रांसफर करता चला गया.
पुलिस की मानें तो पूनम मकेला कोई महिला नहीं बल्कि केलेंची ही था. जो धीरे-धीरे धीरेंद्र को विभिन्न चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे 1.24 लाख की ठगी कर धीरेंद्र से और पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए दबाव बना रहा था.
दरअसल, इनके कब्जे से पुलिस ने पैन ड्राइव भी बरामद की है. जिसमे हजारों मेल का डेटा है को ये बिजनेस पार्टनर बनाने का मेल करते थे और जिस भी शख्स ने मेल पर रिप्लाई दिया उसको फंसाने की तैयारी शुरू कर देते थे.
पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 22 मोबाइल फोन, पैन ड्राइव जिसमें हजारों मेल का डाटा मौजूद है, नकली पासपोर्ट और भी कई संदिग्ध चीजों को बरामद किया है.