गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में रॉयल एनफील्ड बाइक कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 3.89 लाख रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित व्यक्ति ने लॉकडाउन के दौरान गूगल पर सर्च करते समय एक फर्जी लिंक पर क्लिक किया था, जिसके बाद उससे 3 लाख 89 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान 12 जून 2020 को पीड़ित ने गूगल पर रॉयल एनफील्ड बाइक डीलरशिप के लिए सर्च कर रहे थे. सर्च करने पर एक विंडो ओपन हुई जिसमें एक लिंक दिया हुआ था. आगे की प्रक्रिया के लिए लिंक पर क्लिक किया तो एक फॉर्म खुला जिसमें पीड़ित ने अपनी डिटेल भरकर सबमिट कर दी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से माता-पिता और 6 साल के बच्चे की मौत
वहीं 15 व 16 जून 2020 को पीड़ित को एक ईमेल आया जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने की पुष्टि की गई. तभी 26 जून को एक और ईमेल आया जिसमें कुछ फॉर्म व दस्तावेज जमा कराने के बारे में कहा ग.या फिर रुपये जमा करवाने के लिए बैंक खाते की डिटेल भी दी गई थी. ऐसे में पीड़ित ने कुल 3.89 रुपये जमा करवा दिए.
वहीं जब पीड़ित ने पूरे मामले की तफ्तीश की और रॉयल एनफील्ड कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी मांगी तो उन्होंने सभी जानकारी को फर्जी बताया. जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी. बहरहाल गुरुग्राम की साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पत्नी वियोग में पुलिसवाला बना 'मोक्षदाता', 30 हजार लोगों का कर चुका है पिंडदान