ETV Bharat / state

गुरुग्राम: रवि हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, अपमान का बदला लेने के लिए डिलीवरी बॉय ने की हत्या

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 11:49 PM IST

चंदन ने रवि से 3200 रुपये उधार लिए थे. झगड़े के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद अपमान का बदला लेने के लिए डिलीवरी ब्वॉय चंदन ने 22 नवंबर को लोहे की रॉड मारकर और फिर रस्सी से गला घोंटकर रवि की हत्या कर दी.

myntra courier boy killed in gurugram
गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई रवि हत्याकांड की गुत्थी

गुरुग्राम: पॉश इलाके डीएलएफ फेज 3 में ऑनलाइन शॉपिग कंपनी मिन्त्रा के लिए डिलीवरी का काम करने वाले कारोबारी रवि कुमार सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने रवि कुमार के हत्या के आरोप में रवि कुमार की कंपनी में ही डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले चंदन को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

3200 रुपये के लिए साथी की हत्या
पुलिस को दिए बयान में चंदन ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले उसका रवि के साथ 3200 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था. दरअसल, चंदन ने रवि से 3200 रुपये उधार लिए थे. झगड़े के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद अपमान का बदला लेने के लिए डिलीवरी ब्वॉय ने 22 नवंबर को लोहे की रॉड मार कर और फिर रस्सी से गला घोंटकर रवि की हत्या कर दी.

शुक्रवार को ऑफिस में मिला था रवि का शव
बता दें कि बीते शुक्रवार को डीएलएफ फेज 3 के यू ब्लॉक के ऑफिस से पुलिस ने रवि के शव को बरामद किया था. रवि मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. शुरुआती जांच और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस ने चंदन को संदिग्ध पाया और कल देर शाम उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब चंदन से सख्ती से पूछताछ की तो चंदन ने अपना गुनाह कबूल लिया.

ये भी पढ़िए: गोहाना: खेतों में बने कमरे से मिला 8 साल के शौर्य का शव, कुछ दिन पहले खेलते वक्त हुआ था लापता

आरोपी चंदन दो दिन की रिमांड पर

पुलिस ने फिलहाल चंदन को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने चंदन से पूछताछ में जुट गई है.

गुरुग्राम: पॉश इलाके डीएलएफ फेज 3 में ऑनलाइन शॉपिग कंपनी मिन्त्रा के लिए डिलीवरी का काम करने वाले कारोबारी रवि कुमार सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने रवि कुमार के हत्या के आरोप में रवि कुमार की कंपनी में ही डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले चंदन को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

3200 रुपये के लिए साथी की हत्या
पुलिस को दिए बयान में चंदन ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले उसका रवि के साथ 3200 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था. दरअसल, चंदन ने रवि से 3200 रुपये उधार लिए थे. झगड़े के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद अपमान का बदला लेने के लिए डिलीवरी ब्वॉय ने 22 नवंबर को लोहे की रॉड मार कर और फिर रस्सी से गला घोंटकर रवि की हत्या कर दी.

शुक्रवार को ऑफिस में मिला था रवि का शव
बता दें कि बीते शुक्रवार को डीएलएफ फेज 3 के यू ब्लॉक के ऑफिस से पुलिस ने रवि के शव को बरामद किया था. रवि मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. शुरुआती जांच और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस ने चंदन को संदिग्ध पाया और कल देर शाम उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब चंदन से सख्ती से पूछताछ की तो चंदन ने अपना गुनाह कबूल लिया.

ये भी पढ़िए: गोहाना: खेतों में बने कमरे से मिला 8 साल के शौर्य का शव, कुछ दिन पहले खेलते वक्त हुआ था लापता

आरोपी चंदन दो दिन की रिमांड पर

पुलिस ने फिलहाल चंदन को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस ने चंदन से पूछताछ में जुट गई है.

Intro:गुरुग्राम-:बिहार के रहने वाले 24 वर्षीय रवि की हत्या मामला
पुलिस ने हत्यारोपी चंदन को किया दिल्ली से गिरफ्तार
म्रतक रवि से था केवल 3200 रुपयों का लेनदेन
हत्यारोपी चंदन बीते 2 साल से रवि के साथ कर रहा था काम
शुक्रवार की रात मंत्रा फेंचाइजी में मालिक रवि की रॉड से पीट पीट कर दिया था हत्या की वारदात को अंजाम
शुक्रवार को डीएलएफ फेज़ 3 के यू ब्लॉक के आफिस में मिला था 24 वर्षीय शख्स का शव
पोस्टमार्टम से हुआ म्रतक के सर पर लाठी डंडो से वार कर हत्या का मामला साफ
म्रतक के शरीर पर थे मारपीट के कई चोट के निशान
बिहार का रहने वाला था 24 वर्षीय रवि
गुरुग्राम पुलिस पैसे के लेन देन के अलावा कई पहलुओं पर कर रही रही थी मामले की तफ़्तीश
Body:सिटी के पॉश इलाके डीएलएफ फेज़ 3 में मंत्रा फ्रैंचाइज़ी के मालिक हुई 24 वर्षीय रवि की हत्या को सुलझाते हुए चंदन नाम के शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.....दरअसल बीते शुक्रवार को डीएलएफ फेज़ 3 के यू ब्लॉक के आफिस में रवि का रक्तरंजित शव किया था बरामद.......शुरुवाती जांच और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस ने चंदन को संदिग्ध पाया और कल देर शाम उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जब तफ़्तीश शुरू की तो सामने आया कि महज 3200 रुपयों के लेनदेन के चलते हत्यारोपी चंदन ने रवि का कत्ल किया था.......बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है........

बाइट-:प्रीतपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)

24 वर्षीय रवि ने यह सपने में भी नही सोचा था कि महज 3200 रुपये न देने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी......दरअसल पुलिस गिरफ्त में खड़ा यह चंदन नाम का यह शख्स मंत्रा के मालिक के पास ही डिलीवरी बॉय का काम करता था.....और इसी व्यवहार के चलते चंदन म्रतक रवि से कई बार 3200 रुपये मांग चुका था लेकिन रवि पैसे देने में आनाकानी कर रहा था बस यही बात चंदन के दिल को चुभ गयी और बीते वीरवार को यानी 21 नवम्बर को देर शाम फेज़ 3 के आफिस में पहुंचा और रवि से अपने पैसे मांगने लगा.....और रवि ने जैसे ही पैसे देने में आनाकानी की तभी पास में पड़ी लोहे की रॉड से चंदन ने रवि के उप्पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिया........एकाएक हुए हमले में रवि जब तक खुद को बचा पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी........पुलिस की माने तो हत्यारोपी ने म्रतक के पास रखे तकरीबन 40 हज़ार भी वहां से लूट मौके से फरार हो गया........

बाइट-:प्रीतपाल सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)
Conclusion:जहाँ पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया तो वही एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस हत्यारोपी की चंदन की क्राइम कुंडली भी खंगालने में जुटी है कि कही चंदन पहले भी किसी अपराध में शामिल तो नही रहा है......बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
Last Updated : Nov 26, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.