गुरुग्राम: क्राइम टीम ने अलीपुर की सरपंच के पति मनोज की हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है जो कबाड़ी का काम करता है. वहीं दूसरे आरोपी को फरीदाबाद के गांव मंझावली से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस प्रवक्ता गुरुग्राम एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हत्या के सबूत मिटाने में संलिप्त थे.
गौरतलब है कि इस हत्या के मामले में पुलिस द्वारा ईनामी बदमाशों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई 6 पिस्टल, 4 देसी कट्टा, 39 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए थे. अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- पलवल: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
बता दें कि, बीती 15 जुलाई को सोहना थाने के सामने दिनदहाड़े अलीपुर की सरपंच के पति मनोज डागर को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. मनोज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. मनोज समाजसेवा और राजनीति में भी सक्रिय थे. वे सोहना के पूर्व विधायक, सीपीएस रहे चौधरी धर्मबीर सिंह और गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह के बहुत करीबी थे.