गुरुग्राम: देश में तीसरे चरण का लॉक डाउन लागू हो गया है. जिलों को जोन्स में बांट दिया गया. जिलों में कोरोना मामलों के हिसाब से राहत दी जा रही है. गुरुग्राम को ऑरेंज जोन में रखा गया है. राहत सीमित है. लेकिन प्रवासी मजदूर अब दिलासा नहीं चाहते, उन्हें अब बस अपने घर जाना है. इसके लिए तमाम प्रदेश सरकारों ने ऑनलाइन काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन गुरुग्राम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो रही है.
सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर जाने की चाह में रजिस्ट्रेशन के लिए गुरुग्राम के लघु सचिवालय पहुंचे. लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी हाथ लगी. मजदूरों ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा है. इसलिए वो यहां पहुंचे है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में लॉकडाउन-3 के लिए सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश, जानिए बाहर आने-जाने के क्या हैं नियम
बता दें कि जिला प्रशासन ने www.edishagov.in पर प्रवासी मजदूरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है. मजदूरों की माने तो ये वेबसाइट काम नहीं कर रहा है. ऐसे में मजदूरों का सब्र का बांध टूटने लगा है वो जल्द से जल्द अपने घर जाना चाहते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड के मजदूर लघु सचिवालय पहुंचे. ऐसे में सरकार को पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल करना होगा ताकि ये लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने गृह राज्य को जा सकें. वीडियो पर क्लिक लोगों से ETV भारत की बातचीत देखें.