सोहना: जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सोहना के गांव दमदमा के राज सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा. शव के अंतिम दर्शन के लिए दमदमा और आसपास के गांवों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, राज सिंह तेरा नाम रहेगा और भारत माता की जय के नारे के साथ शहीद राज सिंह को श्रद्धांजलि दी.
शहीद राज सिंह को श्रद्धांजलि
शहीद राज सिंह का शव पैतृक घर पहुंचते ही आसपास के लोग, सोहना के विधायक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को सेना की टुकड़ी और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में दमदमा गांव की शमशान भूमि में ले जाया गया.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को शमशान भूमि में रखने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद रीति रिवाज के साथ शहीद के बड़े बेटे ऋषभ ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे राज सिंह
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ताहिर अहमद भट के एनकाउंटर के दौरान सिपाही राज सिंह खटाना घायल हो गए. इस कार्रवाई में घायल राज सिंह ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया. शहीद राज सिंह के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक लड़की और दो लड़के हैं.
इसे भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी विरोध की क्या है वजह, आइए जानें