ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की रैली में मची खाने की लूट, लोगों ने खाने को खराब बताकर फेंका

सीएम मनोहर लाल की सोहना में रैली हुई इस रैली के बाद लोगों के लिए खाना आया. खाने के बंटवारे को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई.

Loot of food after chief minister rally
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 9:42 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में सीएम मनोहर लाल रैली करने आए थे. जिसमें भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई. मुख्यमंत्री की रैली की बाद सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी. खाने को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. हर कोई लड्डूओं पर टूट पड़ा.

सीएम की रैली में खाने की लूट
सीएम की रैली समाप्त होने के बाद लोगों के लिए केंटरों में भरकर खाना लाया गया. जैसे ही केंटर लोगों की ओर आ रही थी, लोग उसके पीछे दौड़ने लगे. केंटर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने केंटर के ऊपर से ही खाने के डिब्बे फेंकना शुरू कर दिये, जिसके बाद खाने की लूट मच गई.

सीएम की रैली में खाने की लूट, देखें वीडियो

खाना लूटने के लिए भागे लोग
जब खाना लोगों को बांटा जा रहा था तो लोगों की भीड़ केंटरों पर टूट पड़ी. कुछ लोग अपना साथ कई-कई डिब्बे खाने से भरे अपने साथ ले गए वहीं कुछ लोगों को खाने में कुछ नहीं मिला. लूट के बाद जब लोगों ने खाना खाया तो अधितर खाना खराब था. जिसके बाद लोगों ने कुछ खाया और कुछ जमीन पर फेंक कर चले गए.

Loot of food after chief minister rally
सड़क पर पड़ा खाना

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सड़कों पर पड़ा खाना
देश में हर दिन हजारों लोग हर रोज भूखे सोते हैं और कईयों की तो खाना न मिलने की वजह से जान भी चली जाती है लेकिन फिर भी हमारे देश के लोग खाना और पानी को ज्यादा महत्व नहीं देते. रैली के बाद सड़कों पर पड़ा खाना कई लोगों की भूख मिटा सकता था, लेकिन खाना खराब होने की वजह से किसी के मुंह का निवाला ही नहीं बन पाया.
ये भी पढ़ें:-रेवाड़ी के कोसली विधानसभा में CM खट्टर ने भरी हुंकार, जनता से किए चुनावी वादे

गुरुग्राम: सोहना में सीएम मनोहर लाल रैली करने आए थे. जिसमें भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई. मुख्यमंत्री की रैली की बाद सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी. खाने को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. हर कोई लड्डूओं पर टूट पड़ा.

सीएम की रैली में खाने की लूट
सीएम की रैली समाप्त होने के बाद लोगों के लिए केंटरों में भरकर खाना लाया गया. जैसे ही केंटर लोगों की ओर आ रही थी, लोग उसके पीछे दौड़ने लगे. केंटर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने केंटर के ऊपर से ही खाने के डिब्बे फेंकना शुरू कर दिये, जिसके बाद खाने की लूट मच गई.

सीएम की रैली में खाने की लूट, देखें वीडियो

खाना लूटने के लिए भागे लोग
जब खाना लोगों को बांटा जा रहा था तो लोगों की भीड़ केंटरों पर टूट पड़ी. कुछ लोग अपना साथ कई-कई डिब्बे खाने से भरे अपने साथ ले गए वहीं कुछ लोगों को खाने में कुछ नहीं मिला. लूट के बाद जब लोगों ने खाना खाया तो अधितर खाना खराब था. जिसके बाद लोगों ने कुछ खाया और कुछ जमीन पर फेंक कर चले गए.

Loot of food after chief minister rally
सड़क पर पड़ा खाना

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सड़कों पर पड़ा खाना
देश में हर दिन हजारों लोग हर रोज भूखे सोते हैं और कईयों की तो खाना न मिलने की वजह से जान भी चली जाती है लेकिन फिर भी हमारे देश के लोग खाना और पानी को ज्यादा महत्व नहीं देते. रैली के बाद सड़कों पर पड़ा खाना कई लोगों की भूख मिटा सकता था, लेकिन खाना खराब होने की वजह से किसी के मुंह का निवाला ही नहीं बन पाया.
ये भी पढ़ें:-रेवाड़ी के कोसली विधानसभा में CM खट्टर ने भरी हुंकार, जनता से किए चुनावी वादे

Intro:बासी खाना खिलाकर लोगो को लुभाने में लगी बीजेपी
सोहना बीजेपी की रैली के बाहर मची खाने की लूट
रैली को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे थे मुख्यमंत्री
सड़को पर फैका गया खाना
कैंटर से फैका जा रहा था खाना
रैली में आए लोगो के लिए आया था खाना
कैच करके लोग खाना खा रहे थे
कैच कर एक एक आदमी खाने का डब्बा लेकर अपने घर गया Body:मेरा हरियाणा जित दूध दही का खाना की कहावत है लेकिन इसी हरियाणा में खाने पर लूट मची ..दरसल .यह वाक्य सोहना में मुख्यमंत्री की रैली में देखने को मिला जहां पर रैली में आए लोगों ने रैली के बाद खाने के केंटरो पर लूट मचा दी ...जिसके हाथ जितने डिब्बे लगे उतने लेकर चले गए ... वही रैली में आए लोगों ने बताया कि खाना बासा था... अधिकतर लोग सड़को पर ही खाना फेंक कर चले गए...]
बाइट आम लोग
वीओ
हरियाणा को नंबर वन वन कहा जाता है। और गुरुग्राम को देश की आर्थिक राजधानी। लेकिन इन तस्वीरों को देखिये ये लोग साइबर सिटी में रहने वाले लोग है खाने के डब्बे के लिए मारामारी कर रहे है, कोई केंटर पर चढ़ रहा है. तो कोई खाने का डब्बा इकठ्ठा कर अपने घर ले जा रहा है एक एक आदमी एक दर्जन के आसपास डब्बे लेकर अपने घर जाता दिखा । जब हमारा कैमरा इसे कैद करने पंहुचा तो खाना लेकर आए लोग कैंटर भगा कर ले गए। लेकिन लोगो ने उसका पीछा नहीं छोड़ा आगे आगे कैंटर चल रहा था पीछे पीछे लोग भाग रहे थे। खाना खाने के बाद जब हमने लोगो से बात की तो उन्होंने खा की खाना बासी है।
बाइट आम लोग Conclusion:vio..भूख से तड़पते लोगो ने बासी खाना भी खा लिए तो कुछ लोगो ने खाना सड़को पर फैंककर चले गए दरसल ये वाक्या सोहना में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसभा में देखने को मिला ..जहां पर रैली में आए लोगों ने कैंटर में रखे खाने के डिब्बों को जैसे ही देखा उन पर टूट पड़े ...वही केंटर से लोगो ने डिब्बे फेकने सुरु कर दिए ..सड़को पर खड़े लोग उसे कैच करने लगे। आपको बता दे की राजनितिक पार्टिया अपनी रैली में भीड़ जुटाने के लिए दूर दराज से लोगो को इकट्ठा कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.