गुरुग्राम: कुम्भ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल की अगुवाई में प्रयागराज के लिए रवाना हुआ.180 बसों में श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ 13 फरवरी को पवित्र गंगा जी में डुबकी लगाएंगे.
गुरुग्राम से शुरू हुई यात्रा को पलवल से केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. कुम्भ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के रहने, खाने और लाने ले जाने की व्यवस्था गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने की है.
गुरूग्राम से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के 180 बसों के बेडे़ के साथ एक एंबुलेंस भी गई है. विधायक उमेश अग्रवाल जी का कहना है कि सड़क मार्ग से प्रयागराज जाने का रास्ता लम्बा है. ऐसे में किसी भी यात्री की किसी भी कारण से चिकित्सीय सहायता की जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस स्टाफ उनकी मदद के लिए तैयार रहेगा. इस एंबुलेंस में प्राथमिक इलाज की सभी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.