गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से एक कश्मीरी युवक के साथ मारपीट (gurugram kashmiri man beaten) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक सेक्टर-44 स्थित पॉलिसी बाजार कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में फाइनेंसियल एडवाइजर के पद पर कार्यरत है. युवक के साथ गुरुवार रात को मारपीट की गई थी.
पीड़ित युवक की पहचान तारीख भट्ट के रूप में हुई है. पीड़ित युवक ने बताया कि गुरुवार को रात करीब 8 बजे 12 अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को युवक से पूछताछ की. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
![gurugram kashmiri man beaten](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-gur-01-marpit-hr10024_20082021175451_2008f_1629462291_495.jpg)
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शराब के नशे में धुत महिला ने किया हाइवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो