गुरुग्राम: सोहना के गढ़ी मुरली गांव में बीजेपी का प्रचार कर रहे डीजे चालक को गांव के पूर्व सरपंच ने बुरी तरह पीटा. पूर्व सरपंच जेजेपी कार्यकर्ता है और उसका डीजे चालक के साथ प्रचार को लेकर विवाद हुआ.
जेजेपी कार्यकर्ता ने डीजे चालक को पीटा
पुलिस ने बताया कि गड़ी मुरली गांव का निवासी नरेंद्र पूर्व फौजी है और वो डीजे का काम भी करता है. नरेंद्र के डीजे को बीजेपी उम्मीदवार संजय ने अपने प्रचार के लिए किराये पर लिया था. बीती रात जब नरेंद्र डीजे लेकर बीजेपी का प्रचार कर रहा था तो उस दौरान वो गांव के पूर्व सरपंच के घर के सामने पहुंचा. इस दौरान पूर्व सरपंच ने डीजे चालक नरेंद्र को बीजेपी के प्रचार की जगह जेजेपी का प्रचार करने के लिए कहा.
प्रचार को लेकर हुआ विवाद
पूर्व सरपंच और डीजे चालक का प्रचार को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद सरपंच ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलवाकर डीजे चालक और उसके भाई की पिटाई की. यही नहीं पूर्व सरपंच पर प्रचार के लिए इस्तेमाल किए गए कैंटर को तोड़ने का भी आरोप है.
ये भी पढ़िए: चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस अलर्ट, 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ 57 हजार पुलिस कर्मी तैनात
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मारपीट में दो-तीन लोगों को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संबंधित मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि मारपीट करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.