गुरुग्राम: हरियाणा में जजपा पार्टी (jannayak janta party haryana) ने नए सक्रिय सदस्य बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. ये अभियान एक महीने तक चलेगा जिसमें हरियाणा से 45 हजार नए सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे. हर हल्के से 500 सक्रिय सदस्य बनाने की तैयारी है जो जजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुचाएंगे. गुरुग्राम जिले में इस सर्किय सदस्य अभियान का प्रभारी जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला को बनाया गया है. बुधवार को गुरुग्राम पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये अभियान एक महीने तक चलेगा और हर हल्के से 500 सर्किय सदस्य बनाने की तैयारी है. वहीं पूरे हरियाणा में 45 हजार सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि एक महीने बाद यानी 25 सितम्बर को नूंह जिले के हिलालपुर गांव में स्वर्गीय देवीलाल का स्टैच्यू भी लगाया जाएगा. हरियाणा में एक मात्र नूंह ऐसा जिला है जहां पर स्वर्गीय देवीलाल का स्टैच्यू नहीं है. अब ये कमी भी पूरी की जा रही है और चौधरी अजय सिंह चौटाला इसका अनावरण करेंगे. ये हरियाणा के लिए खुशी की बात है. जो लोग ये कहते हैं कि स्वर्गीय देवीलाल की विरासत मेरी है और मैं उत्तराधिकारी हूं तो ये गलत है और वह बेगैरत आदमी है.
ये भी पढ़ें- 'धीरे-धीरे कुनबा बढ़ाना है...इनेलो को सत्ता में लाना है', तो पार्टी को ऐसे आगे बढ़ा रहे चौटाला
दिग्विजय ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की विरासत सबके पास है और देश में कोई भी स्वर्गीय देवीलाल की फोटो लगा सकता है. उनकी फोटो चौटाला परिवार तक रजिस्टर्ड नहीं है. इतना ही नहीं जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने ये भी कहा कि हम देवीलाल की फोटो क्यों हटाए. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि सबको देवीलाल की फोटो लगानी चाहिए. उन्होंने इतने नेक काम किए जिसकी बदौलत आज उन्हें याद किया जाता है.
बता दें कि, जेजेपी के इस अभियान को इनेलो की सक्रियता का तोड़ भी माना जा रहा है. क्योंकि इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला (op chautala) के जेल से बाहर आने के बाद इनेलो (INLD) अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. जहां पुराने नाराज नेताओं की घर वापसी करवाई जा रही तो वहीं छोटे-छोटे दलों से गठबंधन भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या उमेद सिंह लोहान की इनेलो में होगी वापसी? अभय चौटाला ने घर जाकर की मुलाकात