ETV Bharat / state

जगदीश राठी सुसाइड केस: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज, अभय चौटाला ने बताया 'राजनीतिक षडयंत्र' - इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर FIR

हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे की आत्महत्या मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला ने इसे भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी का षडयंत्र बताया. दरअसल, इस मामले में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी सामने आया है. जगदीश राठी सुसाइड केस (jagdish rathi suicide case) को लेकर अभय चौटाला ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी जेजेपी पर निशाना साधा.

FIR on INLD state president Nafe Singh Rathi
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर FIR
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:01 AM IST

जगदीश राठी सुसाइड केस बोले अभय सिंह चौटाला

गुरुग्राम: जगदीश राठी सुसाइड केस (jagdish rathi suicide case) में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर मामला दर्ज हुआ तो अभय चौटाला ने इसे बीजेपी जेजेपी का षडयंत्र करार दिया. शुक्रवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गुरुग्राम में प्रेस वार्ता कर भाजपा और जजपा पर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मंत्री के बेटे की आत्महत्या को बीजेपी और जेजेपी का षड्यंत्र बताया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. प्रेसवार्ता में अभय चौटाला ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की है.

बहादुरगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे जगदीश राठी ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसमें इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का भी नाम शामिल था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया. एसआईटी ने प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी से भी पूछताछ की, लेकिन इस पुलिसिया कार्रवाई को अभय चौटाला ने भाजपा और जजपा का षड्यंत्र (FIR on INLD state president Nafe Singh Rathi) बताया.

जगदीश राठी सुसाइड केस पर अभय चौटाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नफे सिंह राठी पर लगे आरोप निराधार हैं. दरअसल, बीते 26 तारीख को मृतक ने एक ऑडियो भी बनाया था, जो वायरल हो गया. उस ऑडियो में मृतक ने सभी आरोपियों के नाम लिए थे. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अभय चौटाला का कहना है कि यह ऑडियो वायरल करने वाला व्यक्ति जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य है और यह बड़ा सवाल है कि यह ऑडियो उसके पास कैसे पहुंची.

यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र हवेली में युवक के हाथ काटने का मामला: पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, 2 कटर और कार भी

साथ ही उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पुलिस को एक शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मृतक से पूछताछ की तो उसने खुद यह काबुल किया था कि वह ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नशे की हालत में था. वहीं अभय चौटाला और नफे सिंह राठी की माने तो एक षड्यंत्र के पीछे राजनीतिक मंशा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा मिलकर इस षड्यंत्र को रच रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस से नहीं होनी चाहिए. अभय चौटाला ने कहा कि इस मामले की जांच CBI से होनी चाहिए.

जगदीश राठी सुसाइड केस बोले अभय सिंह चौटाला

गुरुग्राम: जगदीश राठी सुसाइड केस (jagdish rathi suicide case) में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर मामला दर्ज हुआ तो अभय चौटाला ने इसे बीजेपी जेजेपी का षडयंत्र करार दिया. शुक्रवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गुरुग्राम में प्रेस वार्ता कर भाजपा और जजपा पर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मंत्री के बेटे की आत्महत्या को बीजेपी और जेजेपी का षड्यंत्र बताया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. प्रेसवार्ता में अभय चौटाला ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की है.

बहादुरगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे जगदीश राठी ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसमें इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का भी नाम शामिल था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया. एसआईटी ने प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी से भी पूछताछ की, लेकिन इस पुलिसिया कार्रवाई को अभय चौटाला ने भाजपा और जजपा का षड्यंत्र (FIR on INLD state president Nafe Singh Rathi) बताया.

जगदीश राठी सुसाइड केस पर अभय चौटाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नफे सिंह राठी पर लगे आरोप निराधार हैं. दरअसल, बीते 26 तारीख को मृतक ने एक ऑडियो भी बनाया था, जो वायरल हो गया. उस ऑडियो में मृतक ने सभी आरोपियों के नाम लिए थे. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं अभय चौटाला का कहना है कि यह ऑडियो वायरल करने वाला व्यक्ति जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य है और यह बड़ा सवाल है कि यह ऑडियो उसके पास कैसे पहुंची.

यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र हवेली में युवक के हाथ काटने का मामला: पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, 2 कटर और कार भी

साथ ही उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पुलिस को एक शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मृतक से पूछताछ की तो उसने खुद यह काबुल किया था कि वह ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नशे की हालत में था. वहीं अभय चौटाला और नफे सिंह राठी की माने तो एक षड्यंत्र के पीछे राजनीतिक मंशा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा मिलकर इस षड्यंत्र को रच रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस से नहीं होनी चाहिए. अभय चौटाला ने कहा कि इस मामले की जांच CBI से होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.