ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर लागू की जाएगी ओपीएस- भूपेंद्र हुड्डा - गुरुग्राम में भूपेंद्र हुड्डा

गुरुग्राम में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.

bhupinder hooda in gurugram
bhupinder hooda in gurugram
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:41 PM IST

गुरुग्राम: रविवार को गुरुग्राम में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ. इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने शिरकत की. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो का एक एक वादा पूरा किया था, जबकि बीजेपी और जेजेपी ने आज तक मेनिफेस्टो का एक भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस निभाने के लिए जाने जाते हैं और बीजेपी-जेजेपी वादे तोड़ने के लिए.

भूपेंद्र हुड्डा ने रविवार को गुरुग्राम में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने की. यहां पहुंचने पर दोनों नेताओं का इंटक द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. सम्मेलन में रोडवेज, मनरेगा, मिड-डे मील से लेकर अलग-अलग मजदूर व कर्मचारी संगठनों ने अपनी समस्याएं गिनाई और मांगे रखी.

हुड्डा ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर इनको पूरा करने का भरोसा दिलाया. हुड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार समेत तमाम कांग्रेस सरकारों का पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही बताया कि चौधरी उदयभान के अध्यक्ष बनते ही हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी की सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओपीएस देने का ऐलान किया. इसी तरह प्रदेश के सभी बुजुर्गों को 6 हजार रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन देने का वादा किया है.

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास में अव्वल था, लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और महंगाई में नंबर वन बना दिया है. आज प्रदेश में स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूल में टीचर, अस्पताल में डॉक्टर और सरकारी दफ्तर में कर्मचारी नहीं हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा में विकास परियोजनाओं की लहर आ गई.

ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- उन्हें कुर्सी की बीमारी, पार्टी और कार्यकर्ताओं के बारे में कभी नहीं सोचा

1966 में हरियाणा बनने से लेकर कांग्रेस कार्यकाल तक प्रदेश पर 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, लेकिन पिछले 8 साल में प्रदेश में विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ. बावजूद इसके प्रदेश पर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया है. बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को कर्ज में डुबोने का काम किया. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा सरकार को मजदूर विरोधी सरकार कहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने श्रमिकों के कानूनों में फेरबदल करके उनके शोषण को बढ़ावा दिया.

गुरुग्राम: रविवार को गुरुग्राम में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ. इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने शिरकत की. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो का एक एक वादा पूरा किया था, जबकि बीजेपी और जेजेपी ने आज तक मेनिफेस्टो का एक भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस निभाने के लिए जाने जाते हैं और बीजेपी-जेजेपी वादे तोड़ने के लिए.

भूपेंद्र हुड्डा ने रविवार को गुरुग्राम में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने की. यहां पहुंचने पर दोनों नेताओं का इंटक द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. सम्मेलन में रोडवेज, मनरेगा, मिड-डे मील से लेकर अलग-अलग मजदूर व कर्मचारी संगठनों ने अपनी समस्याएं गिनाई और मांगे रखी.

हुड्डा ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर इनको पूरा करने का भरोसा दिलाया. हुड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार समेत तमाम कांग्रेस सरकारों का पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही बताया कि चौधरी उदयभान के अध्यक्ष बनते ही हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी की सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओपीएस देने का ऐलान किया. इसी तरह प्रदेश के सभी बुजुर्गों को 6 हजार रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन देने का वादा किया है.

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास में अव्वल था, लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और महंगाई में नंबर वन बना दिया है. आज प्रदेश में स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूल में टीचर, अस्पताल में डॉक्टर और सरकारी दफ्तर में कर्मचारी नहीं हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा में विकास परियोजनाओं की लहर आ गई.

ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- उन्हें कुर्सी की बीमारी, पार्टी और कार्यकर्ताओं के बारे में कभी नहीं सोचा

1966 में हरियाणा बनने से लेकर कांग्रेस कार्यकाल तक प्रदेश पर 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, लेकिन पिछले 8 साल में प्रदेश में विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ. बावजूद इसके प्रदेश पर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया है. बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को कर्ज में डुबोने का काम किया. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा सरकार को मजदूर विरोधी सरकार कहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने श्रमिकों के कानूनों में फेरबदल करके उनके शोषण को बढ़ावा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.