ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना मरीजों से मजाक! मुख्यमंत्री ने उस कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर दिया जो अभी शुरू ही नहीं हुआ

रविवार को सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी यहां मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो पाया है.

incomplete opening covid hospital gurugram
उद्घाटन के तीन दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ कोविड अस्पताल
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:25 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना से जंग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई अस्पतालों का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन इसे अब भी शुरू होने में कई दिनों का वक्त लगेगा. गुरुग्राम के सीएमओ खुद इस बात को मान रहे हैं कि अभी इस अस्पताल में थोड़ा काम बचा है, जिसे पूरा होने में करीब 10 दिन का वक्त लग जाएगा.

शिकायतकर्ता अभय जैन ने कहा कि वो अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद एक मरीज को आईसीयू बेड में एडमिट करने के लिए यहां लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने देखा कि अस्पताल शुरू नहीं हुआ है. इसके बाद मरीज को सिविल अस्पताल ले जाया गया वहां भी बेड नहीं मिलने पर आखिर में मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया.

हरियाणा में कोरोना मरीजों से मजाक!

अभय जैन ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बिना तैयारियां पूरी हुए ही अस्पताल का उद्घाटन किया है. जबकि सच तो ये है कि अस्पताल में अब भी सुविधाओं का आभाव है. अगर ऐसा ही था तो सीएम को अस्पताल के उद्घाटन की जल्दी क्या थी.

वहीं जब इस बारे में सीएमओ वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्थाई अस्पताल को शुरू होने में अभी 10 दिन का वक्त और लग सकता है. अभी कुछ सुविधाओं का आभाव है. जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़िए: पानीपत: महज 2 डॉक्टरों के भरोसे सीएम ने किया 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन, बेहाल हैं मरीज

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई अस्पताल के अलावा सेक्टर 14 के राजकीय महाविद्यालय में भी मरीजों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में अधूरी तैयारियों के साथ कोरोना जैसी महामारी से जंग कैसे लड़ी जा रही है ये आप खुद ही समझ सकते हैं.

ये भी पढ़िए: पानीपत को मिला 300 बेड का नया कोविड अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर ने अपने दो दिन के दौरे में गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई असपतालों का उद्घाटन किया था. जिसमें 100 बेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए थे और 300 बेड सेक्टर 67 में, जिबकी 100 बेड राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 में अस्थाई तौर पर तैयार किए गए थे.

गुरुग्राम: कोरोना से जंग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई अस्पतालों का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन इसे अब भी शुरू होने में कई दिनों का वक्त लगेगा. गुरुग्राम के सीएमओ खुद इस बात को मान रहे हैं कि अभी इस अस्पताल में थोड़ा काम बचा है, जिसे पूरा होने में करीब 10 दिन का वक्त लग जाएगा.

शिकायतकर्ता अभय जैन ने कहा कि वो अस्पताल का उद्घाटन होने के बाद एक मरीज को आईसीयू बेड में एडमिट करने के लिए यहां लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने देखा कि अस्पताल शुरू नहीं हुआ है. इसके बाद मरीज को सिविल अस्पताल ले जाया गया वहां भी बेड नहीं मिलने पर आखिर में मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया.

हरियाणा में कोरोना मरीजों से मजाक!

अभय जैन ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने बिना तैयारियां पूरी हुए ही अस्पताल का उद्घाटन किया है. जबकि सच तो ये है कि अस्पताल में अब भी सुविधाओं का आभाव है. अगर ऐसा ही था तो सीएम को अस्पताल के उद्घाटन की जल्दी क्या थी.

वहीं जब इस बारे में सीएमओ वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्थाई अस्पताल को शुरू होने में अभी 10 दिन का वक्त और लग सकता है. अभी कुछ सुविधाओं का आभाव है. जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़िए: पानीपत: महज 2 डॉक्टरों के भरोसे सीएम ने किया 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन, बेहाल हैं मरीज

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई अस्पताल के अलावा सेक्टर 14 के राजकीय महाविद्यालय में भी मरीजों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में अधूरी तैयारियों के साथ कोरोना जैसी महामारी से जंग कैसे लड़ी जा रही है ये आप खुद ही समझ सकते हैं.

ये भी पढ़िए: पानीपत को मिला 300 बेड का नया कोविड अस्पताल, सीएम ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर ने अपने दो दिन के दौरे में गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई असपतालों का उद्घाटन किया था. जिसमें 100 बेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए थे और 300 बेड सेक्टर 67 में, जिबकी 100 बेड राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 में अस्थाई तौर पर तैयार किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.