गुरुग्राम: दिल्ली के आजादपुर मंडी समेत देश की कई सब्जी मंडी व ऑनलाइन डिलीवरी बॉयज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने गुरुग्राम शहर की सबसे बड़ी खांडसा सब्जी मंडी में भी सब्जी विक्रेताओं की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है.
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच वैन आज सुबह गुरुग्राम के सब्जी मंडी पहुंची और वहां मौजूदा आढ़तियों, मुनीम, पल्लेदार व मजदूरों के कोरोना के सैंपल कलेक्ट किए गए.
आपको बता दें कि आजादपुर मंडी से आ रही सब्जियों को देखते हुए मार्केट कमेटी ने कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी मंडी में 1300 सब्जी विक्रेताओं की स्वास्थ्य जांच की गई.
जिनमें से कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले 54 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं आज भी सब्जी विक्रेताओं की जांच की गई है. अधिकारियों के अनुसार जांच शुरू होते देख कुछ सब्जी विक्रेता मौके से भाग भी निकले हैं.
ऐसे सब्जी विक्रेताओं की पहचान कर विभाग उनकी भी जांच करेगा. वहीं खांडसा सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जी इत्यादि की खरीददारी के लिए प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं.