हिसार: हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस लगभग तैयार हो गया है. जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लाइसेंस जारी कर सकती है. लाइसेंस मिलने के बाद हिसार से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2025 की शुरुआत में ही हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएगी. कारण है कि एयरपोर्ट पर लगे 44 आपत्तियां हटा ली गई है.
सीएम सैनी ने दिए संकेत: हिसार दौरे के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें जल्द शुरू होगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के उद्घाटन में आएंगे." हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज नए-नए रनवे पर उतरा था. इसे लेकर हिसार के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि सरकार अभी भी जनता को भ्रम में रखे हुए है. उड़ानें अभी तक नहीं उड़ी है. यहां कई बार उद्घाटन हो चुके हैं.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट कैसे बनेगा? इससे पहले चौधरी भजनलाल ने हिसार में एयर टैक्सी शुरू की थी. इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार ने खराब कर दिया है. हवाई अड्डा की शुरुआत कांग्रेस ने की थी.कई बार उद्घाटन हो चुका है, लेकिन उड़ानें शुरू नहीं हुई है. अब तक कोई लोकल फ्लाइट भी शुरू नहीं की गई है. एक बार चंडीगढ़ के लिए शुरू की थी, वह दो दिन ही चली. इसके बाद नहीं. बीजेपी ने लोगों को भ्रम में रखा हुआ है. -बजरंग दास गर्ग, कांग्रेस प्रवक्ता
सभी कमियों को किया गया दूर: साथ ही अतिरिक्त फायर ट्रैवल व्हीकल का इंतजाम भी हरियाणा सरकार की ओर से कर लिया गया है, जो कि एयरपोर्ट के लाइसेंस में सबसे बड़ी बाधा थी. एयरपोर्ट के संचालन के लिए कम से कम 2 फायर ट्रैवल व्हीकल की जरूरत होती है, लेकिन हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही फायर ट्रैवल व्हीकल था. अब एक व्हीकल केरल के कोचीन एयरपोर्ट से लाया गया है. एयरपोर्ट पर बाकी कमियां मूलभूत थीं, जिनमें बिजली, पानी, सिक्योरिटी, आदि जैसी चीजें शामिल थीं. सभी कमियों को दूर कर लिया गया है.
5 राज्यों को जोड़ने की है योजना: जानकारी के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट को 5 राज्यों से जोड़ने की योजना है. हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी. इन फ्लाइट्स को अगस्त 2024 में शुरू करने का प्लान था, हालांकि आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करेगी.
महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से 1,811 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं.एयरपोर्ट पर 1300 एकड़ में ड्राई और कार्गो पोर्ट विकसित होंगे.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की एक विशेष पहचान स्थापित होगी. -कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री
1 सितंबर को बदला गया था नाम: पहले एयरपोर्ट को हिसार एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था. हालांकि बाद में नाम बदल दिया गया. 26 जुलाई साल 2021 को इसका नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का ऐलान हुआ. 1 सितंबर 2022 को एयरपोर्ट का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया.
नाइट लैंडिंग की भी सुविधा: इस एयरपोर्ट के रनवे पर कैट टू लाइट लगी है. यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. हवाई जहाजों के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ATC टावर और बिल्डिंग तैयार हो चुकी है. 33 KVA का बिजली सब स्टेशन भी बन कर तैयार हो चुका है. ऐसे में ये देश का मॉडर्न हवाई अड्डा होगा.
जानिए कब-कब हुआ उद्घाटन:
- 15 अगस्त 2018 को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया उद्घाटन
- 2 सितंबर 2019 को एयर शटल का उद्घाटन पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया.
- साल 2019 को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एयरपोर्ट पर बने तैंतीस सब स्टेशन का उद्घाटन किया.
- साल 2020 को तत्कालीन सीएम मनोहर लाल और तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रनवे के विस्तार का उद्घाटन किया.
- 11 सितंबर 2023 को तत्कालीन सीएम डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्रैफिक कंट्रोल टर्मिनल की बिल्डिंग की आधारशिला रखी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा को मोदी देंगे बड़ी सौगात, हिसार में एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, CM नायब सिंह सैनी बोले-जल्द बुलाएंगे
ये भी पढ़ें:आधी रात के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी फ्लाइट, कई उड़ानों पर पड़ा असर