गुरुग्रामः बिजली चोरी के साथ-साथ अब लोहारू इलाके में जिस तरह से नहर से अवैध रूप से पानी चोरी के मामले सामने आए हैं. इस तरह के मामलों पर नकेल कसने और पानी चोरी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
वहीं इरीगेशन विजिलेंस के एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागों के बीच समन्वय संबंध बना रहे हैं. इसी को लेकर एसएसपी ने सभी विभागों के साथ इरीगेशन विजिलेंस की बैठक ली.
इन जिलों के सिंचाई विभाग ने लिया हिस्सा
बैठक में भिवानी, हिसार, चरखी दादरी, रोहतक, फतेहाबाद, हिसार के सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. वहीं बैठक में पानी चोरी को कैसे रोका जाए इसके लिए मंथन किया गया.
दरअसल लोहारू इलाके में भारी संख्या में अवैध बिजली के कनेक्शन लेकर नहर से पानी चोरी के मामले में सामने आए हैं. उसी के बाद से विभाग की तरफ से सरकार के सामने यह बात रखी गई कि उस चोरी के चलते अधिकांश इलाकों में किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पाता है.
सीएम के आदेश के बाद हरकत में विभाग
सीएम मनोहर लाल के आदेश के बाद डॉक्टर सत्यवीर सिंह कादियान को स्पेशल टास्क फोर्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया. वहीं सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि नहरी पानी की हो रही चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.
इसी कड़ी में गृह सचिव हरियाणा को टास्क फोर्स में पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाने के लिए भी पत्र लिखा गया. जिसके बाद अब वर्तमान फोर्स में 150 अतिरिक्त सिपाही और 3 डीएसपी रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढे़ंः गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे
आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इसी कड़ी में इरिगेशन विजिलेंस के एसएसपी बलवान सिंह ने इस मामले से जुड़े हुए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि इस तरह की पानी की चोरी की जा रही है उनके ऊपर करके कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस बैठक में यह भी साफ कर दिया है कि किसी तरह की कोई अधिकारी भी लापरवाही ना करें.
एसएसपी ने कहा कि जिस भी इलाके में नहरी पानी की चोरी की जा रही है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पानी पर पहरा भी सख्त रहेगा. उन्होंने कहा कि दिन और रात उनकी टीम जगह-जगह रेड करेगी.