चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. शुक्रवार को हरियाणा से 46 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं, हालांकि गुरुवार को मरीजों की संख्या और कम थी, कल प्रदेशभर से 34 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या घटकर 836 हो गई है.
वहीं गुरुवार को जहां प्रदेश के 10 जिलों से एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया था तो आज शुक्रवार को 5 जिलें ऐसे हैं जहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. ये जिले चरखी दादरी, जींद, महेंद्रगढ़, यमुनानगर और पानीपत हैं. साथ ही शुक्रवार को बाकी 15 जिलों से 5 से कम नए केस सामने आए हैं. वहीं गुरुग्राम से 5 और फरीदाबाद से 6 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि हरियाणा में अब सिर्फ दो जिले ही ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये जिले हैं- हिसार (128) और पानीपत (103).
शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कुल 40 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 9 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके साथ ये भी बता दें कि गुरुग्राम में भी कोरोना संक्रमण अब कम हो रहा है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 71 रह गई है. यहां पर ये भी बता दें कि हरियाणा के कई जिले जल्द ही कोरोना फ्री हो सकते हैं. ये जिले नूंह, महेंद्रगढ़, सोनीपत और पलवल हैं. जहां कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से कम है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इन 7 गांवों में सौ फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
ये भी बता दें कि शुक्रवार को कोरोना से 8 मरीजों ने दम तोड़ा है, जबकि गुरुवार को कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई थी. अब हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9,586 हो गई है. हरियाणा में अब तक 10,50,50,73लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.65 फीसदी है.