गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. रोजाना 300 के करीब मामले सामने आ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या भी 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि गुरुग्राम में कोविड-19 टेस्टिंग की स्टेटस रिपोर्ट क्या है?
गुरुग्राम में कोरोना का पहला केस 16 मार्च को मिला था. उसके बाद से कोरोना की रफ्तार तेज होती चली गई. जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़े उसी रफ्तार से स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग को भी बढ़ाया. जहां मार्च महीने में गुरुग्राम में 579 टेस्ट हुए थे. वहीं आज की तारीख में रोजाना 3 से 4 हजार टेस्ट हो रहे हैं.
प्राइवेट लैब में हो रहे मात्र 25% कोरोना टेस्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख सरकार ने प्राइवेट लैब्स को भी कोरोना जांच की अनुमति दी, लेकिन गुरुग्राम में ये देखने को मिला है कि लोग प्राइवेट से ज्यादा सरकारी टेस्टिंग पर भरोसा कर रहे हैं. इसके दो मुख्य कारण है.
पहला ये कि प्राइवेट लैब में कोरोना जांच के लिए अधिकतम 1600 रुपये फीस तय की गई है, जबकि सरकारी में कोरोना जांच बिल्कुल फ्री है. वहीं दूसरा कारण ये है कि प्राइवेट लैब से जांच की रिपोर्ट को आने में कम से कम 48 घंटे लगते हैं, लेकिन सरकारी लैब में 24 घंटों से भी कम में कोरोना रिपोर्ट आ जाती है.
साइबर सिटी गुरुग्राम में कई प्राइवेट लैब को कोरोना टेस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें आरटी- पीसीआर, रैपिट एंटीजन और एंटीबॉडी टेस्ट शामिल हैं. लेकिन उसके बावजूद प्राइवेट लैब में मात्र 900 से 1000 तक प्रतिदिन टेस्ट ही हो रहे हैं. जो कुल टेस्टिंग संख्या का मात्र 25% है
प्राइवेट लैब के लिए सरकार ने रेट किए निर्धारित
डॉ. जयप्रकाश के मुताबिक प्राइवेट लैब में टेस्ट केवल एनएफबी अस्पताल, एनएबीएल लैब या फिर आईसीएमआर से अधिकृत अस्पताल और लैब को ही करने की अनुमति है. वहीं अस्पतालों से एंटीबॉडीज, रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्ट केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित फीस के आधार पर ही की जाएगी. सरकार द्वारा एंटीबॉडी टेस्ट के लिए 250 रुपये और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 650 रुपये और आरटी-पीसीआर के लिए 1600 रुपये की फीस निर्धारित की गई है.
स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त किट उपलब्ध
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में कोरोना जांच किट की कोई कमी नहीं है. डिमांड और टेस्टिंग के हिसाब से उनके पास पर्याप्त किट मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग अभी दिन में 3 से 4 हजार कोरोना टेस्ट कर रहा है, लेकिन विभाग ने अब 5 हजार टेस्ट का टारगेट रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा सके.
गुरुग्राम में हर महीने कितने टेस्ट हुए
- मार्च- 579
- अप्रैल- 5278
- मई- 7610
- जून- 19274
- जुलाई- 71077
- अगस्त- 63148
- सितंबर- 46886
गुरुग्राम में कोरोना वायरस
गुरुग्राम में जून-जुलाई में सर्वाधिक 125 मरीजों की मौत हुई. वहीं जून में 4573 और जुलाई में 3720 सर्वाधिक मरीज आए और अगस्त महीने में रफ्तार कुछ कम हुई और सक्रिय मरीजों की संख्या भी मात्र 1128 रह गई, लेकिन सितंबर महीने में सभी पिछले रिकॉर्ड टूट गए. सिर्फ 15 दिनों में ही 3992 नए मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि 529 मरीज ठीक हुए हैं. गुरुग्राम में देखा जाए तो औसतन प्रतिदिन करीब 225 मरीज आ रहे हैं. वही गुरुग्राम में अब तक 2,10,852 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से 1,91,253 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे को मिला देश का सबसे शक्तिशाली इंजन, हरियाणा में दी जा रही ट्रेनिंग