गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 11 देसी पिस्टल, 22 मैगजीन, 15 गोलियां, एक बेग और हथियारों की सप्लाई में इस्तेमाल की जा रही बाइक बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान मथुरा के रहने वाले कुलदीप और मुकेश के रूप में हुई है.
एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने टीम बना कर बताए गए स्थान पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: आसिफ हत्याकांड: दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया मुख्य आरोपी काला, पूछताछ में इन सवालों के जवाब उगलवाएगी पुलिस
एसीपी ने बताया कि ये दोनों तस्कर यूपी से 15 से 16 हजार रुपए में हथियार खरीद कर 50 से 60 हजार रुपए में बेचने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पहली बार गुरुग्राम आए थे और यहां पर ये हथियारों की सप्लाई कर पाते इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: दिन दहाड़े हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर शिखंडी की हत्या, 17 मामलों में था मोस्ट वांटेड
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वो पहले भी कई बार पलवल, होडल, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली इत्यादि स्थानों पर हथियार सप्लाई कर चुके हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी कुलदीप दिव्यांग है और मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है, वहीं आरोपी मुकेश फरीदाबाद में एक कम्पनी में काम करता है.