ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने चोर गिरोह पकड़ा, हवाई जहाज से आकर NCR में करते थे चोरी

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं. ये आरोपी तमिलनाडु से हवाई जहाज से आकर गुरुग्राम में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस भाग जाते थे.

gurugram thief gang
gurugram thief gang
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:51 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये चोर तमिलनाडु से हवाई जहाज और ट्रेन के जरिए आते थे और गुरुग्राम में वारदात को अंजाम देते थे. ये आरोपी अक्सर पार्क में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे और मौका पाते ही गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे सामान को ले रफूचक्कर हो जाते थे. ये आरोपी इतने शातिर हैं कि जब चोरी की वारदात को अंजाम देते थे तो किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगती थी.

गाड़ी के शीशे के तोड़ने के लिए ये आरोपी लकड़ी की बनी गुलेल का प्रयोग करते थे. गुलेल के मार्फत पत्थर और कंचों से शीशे को तोड़ देते थे. इस गैंग के सभी सदस्य इतने शातिर हैं कि पुलिस इनको ना पकड़ सके इसलिए वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी हवाई जहाज से तमिलनाडु चले जाते थे. ये आरोपी सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके अलावा जब इन्हें चोरी की वारदात को अंजाम देना होता था तो यह ट्रेन या हवाई जहाज के मार्फत ही तमिलनाडु से दिल्ली पहुंचते थे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने बने ATM में चोरी, मशीन ही उखाड़ ले गए चोर

पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू की तो बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को तमिलनाडु से ही गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों से दो लैपटॉप, नगदी, तीन गुलेल और कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि जो अपनी गाड़ियों में सामान रख कर चले जाते हैं वह जब भी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करें तो उसमें नगद रुपए और कोई कीमती सामान ना रखें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये चोर तमिलनाडु से हवाई जहाज और ट्रेन के जरिए आते थे और गुरुग्राम में वारदात को अंजाम देते थे. ये आरोपी अक्सर पार्क में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे और मौका पाते ही गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे सामान को ले रफूचक्कर हो जाते थे. ये आरोपी इतने शातिर हैं कि जब चोरी की वारदात को अंजाम देते थे तो किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगती थी.

गाड़ी के शीशे के तोड़ने के लिए ये आरोपी लकड़ी की बनी गुलेल का प्रयोग करते थे. गुलेल के मार्फत पत्थर और कंचों से शीशे को तोड़ देते थे. इस गैंग के सभी सदस्य इतने शातिर हैं कि पुलिस इनको ना पकड़ सके इसलिए वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी हवाई जहाज से तमिलनाडु चले जाते थे. ये आरोपी सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके अलावा जब इन्हें चोरी की वारदात को अंजाम देना होता था तो यह ट्रेन या हवाई जहाज के मार्फत ही तमिलनाडु से दिल्ली पहुंचते थे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने बने ATM में चोरी, मशीन ही उखाड़ ले गए चोर

पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू की तो बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को तमिलनाडु से ही गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों से दो लैपटॉप, नगदी, तीन गुलेल और कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि जो अपनी गाड़ियों में सामान रख कर चले जाते हैं वह जब भी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करें तो उसमें नगद रुपए और कोई कीमती सामान ना रखें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.