ETV Bharat / state

गुरुग्राम: ज्वैलरी शॉप में डकैती करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

सदर बाजार स्थित ज्वैलरी की दुकान से हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हुए 5 डकैतों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुट हुई है कि उन्होंने लूटी गई ज्वैलरी को कहा छिपा रखा है.

Gurugram police arrested 5 accused of robbery in jewelery shop
गुरुग्राम: ज्वैलरी शॉप में डकैती करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 3:39 PM IST

गुरुग्राम: शहर के सबसे व्यस्त सदर बाजार स्थित मुसद्दी ज्वैलर्स नाम की दुकान पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इस ज्वैलरी की दुकान अंगूठी खरीदने के लिए पांच युवक आए थे. जैसे ही ज्वैलर राजवीर ने उन्हें अंगूठी दिखाई तो युवकों ने हथियार निकाल लिए और गन प्वाइंट पर जवैलरी लूट कर फरार हो गए.

दिन दहाड़े शहर के सबसे व्यस्त बाजार में लूट होने की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई थी. डकैतों द्वारा की गई लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों डकैतों को बादशाहपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान वरुण, मिंटू, हर्ष, टोनी और सुनील के रूप में हुई है.

गुरुग्राम: ज्वैलरी शॉप में डकैती करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम एसीपी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड वरुण नाम का आरोपी था और उसके साथी मिंटू ने उसे बताया था कि सदर बाजार का ये इलाका दोपहर के समय कुछ खाली रहता है. जिसके बाद आरोपी वरुण के कहने पर सारी योजना बनाई गई और इन पांचों ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम के सभी संस्थानों में यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून लागू करना अनिवार्य

ये सभी आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर लूट करने के लिए दुकान पर पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद दो युवक दुकान के अंदर गए और सगाई के लिए अंगूठी दिखाने को कहा. जिसके कुछ ही देर बाद इन लोगों ने हथियार के बल पर दुकान में रखी सारी ज्वैलरी लूट ली और वहां से फरार हो गए. पुलिस की माने तो सभी बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के है और सभी पर पहले भी लूट, हत्या और डकैती जैसे मामले दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं इस मामले में अभी एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना है.

गुरुग्राम: शहर के सबसे व्यस्त सदर बाजार स्थित मुसद्दी ज्वैलर्स नाम की दुकान पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इस ज्वैलरी की दुकान अंगूठी खरीदने के लिए पांच युवक आए थे. जैसे ही ज्वैलर राजवीर ने उन्हें अंगूठी दिखाई तो युवकों ने हथियार निकाल लिए और गन प्वाइंट पर जवैलरी लूट कर फरार हो गए.

दिन दहाड़े शहर के सबसे व्यस्त बाजार में लूट होने की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई थी. डकैतों द्वारा की गई लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों डकैतों को बादशाहपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान वरुण, मिंटू, हर्ष, टोनी और सुनील के रूप में हुई है.

गुरुग्राम: ज्वैलरी शॉप में डकैती करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम एसीपी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड वरुण नाम का आरोपी था और उसके साथी मिंटू ने उसे बताया था कि सदर बाजार का ये इलाका दोपहर के समय कुछ खाली रहता है. जिसके बाद आरोपी वरुण के कहने पर सारी योजना बनाई गई और इन पांचों ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम के सभी संस्थानों में यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून लागू करना अनिवार्य

ये सभी आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर लूट करने के लिए दुकान पर पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद दो युवक दुकान के अंदर गए और सगाई के लिए अंगूठी दिखाने को कहा. जिसके कुछ ही देर बाद इन लोगों ने हथियार के बल पर दुकान में रखी सारी ज्वैलरी लूट ली और वहां से फरार हो गए. पुलिस की माने तो सभी बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के है और सभी पर पहले भी लूट, हत्या और डकैती जैसे मामले दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं इस मामले में अभी एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.