ETV Bharat / state

गुरुग्राम ठक-ठक गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरीशुदा माल को कर देते थे कुरियर

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कार के पास 10-20 रुपये गिराकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

gurugram thak-thak gang arrest
gurugram thak-thak gang arrest
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:55 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आरोपी कार चालकों को झांसा देते थे और उसके बाद गाड़ी में रखे सामान को चोरी कर मौके से फरार हो जाते थे. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कर्नाटक से कभी फ्लाइट तो कभी ट्रेन से गुरुग्राम आते थे.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो ये आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दरअसल जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर खड़ा होता था तो इस गैंग का एक सदस्य गाड़ी के पास 10/20 रुपए के नोट या सिक्के बिखेर देता था और कार में बैठे चालक को कहता कि आपके रुपए गिर गए हैं, जब वह व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरकर नीचे रुपए उठाने लगता तो गाड़ी के दूसरी साइड खड़ा इनका दूसरा साथी गाड़ी को खोलकर गाड़ी में रखे सामान को लेकर चम्पत हो जाता.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने चोर गिरोह पकड़ा, हवाई जहाज से आकर NCR में करते थे चोरी

आरोपियों की पहचान अशोक कुमार, मुकेश, दामोदरन, आदित्य के रूप में की गई है. ये आरोपी दिल्ली, गुरुग्राम या एनसीआर एरिया से चोरी कर सामान को कर्नाटक/तमिलनाडु ले जाकर बेचते थे. आरोपी कभी हवाई जहाज से तो कभी रेलगाड़ी से यात्रा करते थे. कुछ अवसर पर ये चोरीशुदा माल को कुरियर से भी भेजते थे. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2 गोल्ड कंगन, 2 डायमन्ड/गोल्ड टोपस, 1 गोल्ड कोइन व 1200 रुपयों की नगदी बरामद की है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आरोपी कार चालकों को झांसा देते थे और उसके बाद गाड़ी में रखे सामान को चोरी कर मौके से फरार हो जाते थे. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कर्नाटक से कभी फ्लाइट तो कभी ट्रेन से गुरुग्राम आते थे.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो ये आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दरअसल जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर खड़ा होता था तो इस गैंग का एक सदस्य गाड़ी के पास 10/20 रुपए के नोट या सिक्के बिखेर देता था और कार में बैठे चालक को कहता कि आपके रुपए गिर गए हैं, जब वह व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरकर नीचे रुपए उठाने लगता तो गाड़ी के दूसरी साइड खड़ा इनका दूसरा साथी गाड़ी को खोलकर गाड़ी में रखे सामान को लेकर चम्पत हो जाता.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने चोर गिरोह पकड़ा, हवाई जहाज से आकर NCR में करते थे चोरी

आरोपियों की पहचान अशोक कुमार, मुकेश, दामोदरन, आदित्य के रूप में की गई है. ये आरोपी दिल्ली, गुरुग्राम या एनसीआर एरिया से चोरी कर सामान को कर्नाटक/तमिलनाडु ले जाकर बेचते थे. आरोपी कभी हवाई जहाज से तो कभी रेलगाड़ी से यात्रा करते थे. कुछ अवसर पर ये चोरीशुदा माल को कुरियर से भी भेजते थे. बहरहाल पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 2 गोल्ड कंगन, 2 डायमन्ड/गोल्ड टोपस, 1 गोल्ड कोइन व 1200 रुपयों की नगदी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.