गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में खुले में नमाज (Gurugram namaz dispute) पढ़ने पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. हिन्दू संगठन के लोग गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने का लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने डिप्टी कमिश्नर से मिलकर विवादित वाले स्थानों पर नमाज न पढ़ने का आश्वासन दिया था और साथ ही सोमवार को 18 जगहों पर नमाज पढ़ने का पत्र जारी किया था. जिनमें 12 जगह मस्जिदों की होगी और 6 अन्य जगहों को लिखित रूप में दिया था, लेकिन मुस्लिम एकता मंच ने इसका विरोध किया है.
अब इस मामले को लेकर मुस्लिम काउंसिल (Muslim Council) के लोगों ने गुरुग्राम डीसी से मुलाकात की. उन्होंने खुले में नमाज की अनुमति मांगी. काउंसिल में मुस्लिम एकता मंच, जमीयते उलेमा हिंद के सैकड़ों लोग डीसी से मिलने पहुंचे. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 37 चुनी गई जगहों पर खुले में नमाज की अनुमति दी जाए. गौरतलब है कि गुरुग्राम में सोमवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व इमाम संगठन के मौलवी की तरफ से जिला उपायुक्त के साथ बैठक कर ये सहमति जताई थी कि 18 जगहों पर नमाज की जाएगी और विवादित जगहों पर अब नमाज नहीं होगी, लेकिन मंगलवार को मुस्लिम संगठन के दूसरे धड़े यानी मुस्लिम काउंसिल ने इस बात का विरोध किया.
ये भी पढ़ें- Gurugram Namaz Dispute : खुली जगह पर नमाज पर विवाद, नारेबाजी के बाद इलाके में तनाव
मुस्लिम काउंसिल ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है कि नमाज के लिए 18 जगह कम है इसलिए जिला प्रशासन दूसरी जगहों को उपलब्ध कराए. जिससे शांति से नमाज पूरी हो सके. आज दिए ज्ञापन में मुस्लिम एकता मंच ने आरोप लगाया है कि कुछ मुस्लिम संगठन के लोग आरएसएस के साथ सांठगांठ करके बेवजह अपने निर्णय प्रशासन के सामने रख रहे हैं. जिससे मुस्लिम एकता मंच और मुस्लिम काउंसिल इत्तेफाक नहीं रखता है.
जिला उपायुक्त ने ज्ञापन लेने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया है कि पहले सभी संगठन अपनी सहमति और निर्णय लें, उसी आधार पर प्रशासन एक पुख्ता समाधान निकालेगा. फिलहाल जिस तरह से खुले में नमाज को लेकर एक समाधान निकलता हुआ नजर आ रहा था उस बीच आज मुस्लिम संगठनों की तरफ से दिए गए जिला उपायुक्त को ज्ञापन के बाद साफ हो गया है कि मुस्लिम संगठनों के बीच जो दरार है उससे अभी ये मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम में नमाज के विरोध में चौराहों पर गोवर्धन पूजा, औवैसी भड़के
बता दें कि गुरुग्राम में इस साल गोवर्धन पूजा के बाद से ही खुले में नमाज विवाद बढ़ गया है. कुछ हिंदू संगठन और स्थानीय निवासी गुरुग्राम में शुक्रवार के दिन होने वाली खुले में नमाज का जोरदार विरोध कर रहे हैं. वहीं 27 नवंबर को भी सेक्टर-37 में हिंदू संगठनों के विरोध के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में नमाज अता की.
नमाज के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सेक्टर-37 के ग्राउंड में पहुंचकर 26/11 हमले में शहीद हुए लोगों के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही खुले में नमाज होने पर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन की तरफ से कहा गया था कि खुले में नमाज नहीं होने दी जाएगी और इसका लगातार वह विरोध करते रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सेक्टर-37 जगह सुनिश्चित की गई है और उसी के चलते वहां नमाज कराई गई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP