गुरुग्राम: साइबर सिटी में करीब 5 महीने से बंद मेट्रो सेवा को आज से शुरू कर दिया गया है. ये शुरुआत केवल येलो लाइन यानी दिल्ली के समयपुर बादली स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर पर हुई है. मेट्रो की शुरूआत होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
क्योंकि अब गुरुग्राम से दिल्ली का सफर उनके लिए सुगम हो जाएगा. बता दें कि मेट्रो के संचालन के साथ बहुत से चीजें बदली भी हैं. अब मेट्रो में सफर का तरीका पहले के मुकाबले बदल गया है. मेट्रो में सफर करने से पहले आपको नए नियमों की पालना करनी होगी.
मास्क और सोशल डिस्टेंस जरूरी
मेट्रो स्टेशन के अंदर जाने से पहले यात्रियों को कई चीज का ध्यान रखना होगा. जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना. बिना मास्क के कोई भी शख्स मेट्रो स्टेशन के अंदर नहीं जा सकेगा. मेट्रो में अंदर आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं. इन्हीं पर आपको उचित दूरी बना कर चलना होगा.
यहां जाने पहले के मुकाबले क्या-क्या बदला
पहले | अब |
1. कोई भी यात्री बिना किसी रोक-टोक के मेट्रो स्टेशन में आ या जा सकता था. 2. सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पाबंदी नहीं थी. 3. हैंड सैनिटाइजर का नियम नहीं था. 4. कैश और टोकन का इस्तेमाल होता था. | 1. बिना मास्क के किसी भी शख्स को मेट्रो स्टेश के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी 2. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करना जरूरी 3. हैंड सैनिजाइज करने के बाद ही मेट्रो में जाने दिया जाएगा. 4. बिना स्मार्ट कार्ड के यात्रा नहीं सकते. कैश और टोकन बंद |
सुबह मेट्रो संचालन से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ की टीम मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर जांच करेगी. इसमें गुरुग्राम पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा. सभी स्टेशनों पर एक ही गेट से यात्रियों के आने और जाने की सुविधा होगी. स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से निशान बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: करीब 5 महीने बाद फिर दौड़ी मेट्रो, यात्रा से पहले जान लें नए नियम
कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने के लिए यात्रियों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी. ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि यात्री ने मास्क पहना है या नहीं. इसके साथ यात्रियों के सामान को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि मेट्रो में सफर करने लिए आपके पास समार्ट कार्ड जरूर होना चाहिए. क्योंकि अब कैश मान्य नहीं है. ना ही स्टेशन पर टोकन मिलेंगे. प्रशासन की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि वो सामान कम से कम कैरी करें.