गुरुग्राम: मंगलवार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने मानेसर प्लांट में परिचालन शुरू किया है, लेकिन आज ही मारुति सुजुकी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मारुति सुजुकी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाला 1 कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गया है.
आपको बता दें कि मारुति के मानेसर और गुरुग्राम प्लांट में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था. इस लिहाज से 50 दिन बाद पहली बार मानेसर के प्लांट में कार प्रोडक्शन का काम हो रहा है.
जिले से कुल 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए
आज गुरुग्राम से 16 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें मारूति में काम करने वाले एचआर विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट भी थी, जो पॉजिटिव मिली. वहीं मारुति के कर्मचारियों के अलावा 7 पॉजिटिव मामले गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों से सब्जी विक्रेता और उनके संपर्क में आए लोगों के हैं, इसके अलावा 5 केस सहरौल इलाके से और 3 ट्रेनी नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
अब गुरुग्राम जिले में आंकड़ा 145 हो चुका है. जिसमें 67 मरीज अपना इलाज करवाकर वापस घर जा चुके हैं. वहीं 91 एक्टिव मरीज अपना इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में करवा रहे हैं.
ये पढें- हरियाणा में फिर फूटा 'कोरोना बम', एक साथ 50 मरीज मिलने से 427 पहुंचे एक्टिव केस