ETV Bharat / state

BUDGET 2021: कोरोना के कारण देश ने समझा हेल्थ सेक्टर का महत्व, जानिए एक्सपर्ट के सुझाव - India Budget 2021 Haryana

कोरोना महामारी के दौर ने ये तो बता दिया कि सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद कहा है कि ये बजट 100 वर्षों का सबसे अच्छा बजट होगा. ऐसे में केंद्रीय बजट के जरिए सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र को क्या राहत देनी चाहिए. ये बता रही हैं हेल्थ एक्सपर्ट स्वाति माहेश्वरी-

gurugram-health-expert-opinion-on-health-budget-2021
gurugram-health-expert-opinion-on-health-budget-2021
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 3:30 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट से उद्योगों, बड़े कारोबारियों और खुदरा व्यापारियों से लेकर आम जनता तक को बड़ी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद कहा है कि ये बजट 100 वर्षों का सबसे अच्छा बजट होगा. इस साल के बजट को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बजट 2021 अब तक का सबसे महत्वपूर्ण बजट है. कोरोना महामारी के दौर ने ये महसूस करा दिया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इस क्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं पर कई सवालिया निशान खड़े हुए थे.

BUDGET 2021: कोरोना के बाद कैसे पटरी पर लौट सकता है स्वास्थ्य का क्षेत्र? जानें एक्सपर्ट की राय

ये भी पढ़ें- भिवानी के लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बार बेहतर बजट की आस

क्या कहना है हेल्थ एक्सपर्ट का?

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने हेल्थ एक्सपर्ट स्वाति माहेश्वरी से खास बात की और जाना कि इस बार सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए क्या घोषणाएं करनी चाहिए और क्या सुधार करने की जरूरत है.

'बढ़ना चाहिए स्वास्थ्य का बजट'

हेल्थ एक्सपर्ट स्वाति माहेश्वरी की मानें तो इस बार के बजट में सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने पर जोर देना होगा. ऐसा बजट लाना होगा कि हर जिले के सरकारी अस्पताल में नीचे तबके के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और ऐसी सुविधा मिले जो बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में दी जाती है, क्योंकि सुविधा के अभाव में आज भी भारत में ज्यादातर लोग कई बीमारियों से जुझ रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी को और बेहतर करने पर सरकार को बजट में स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी करनी चाहिए.

gurugram-health-expert-opinion-on-health-budget-2021
gurugram-health-expert-opinion-on-health-budget-2021

आयुष्मान भारत योजना पर जोर देने की जरूरत

स्वाति महेश्वरी ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अच्छी योजना है, इस योजना को सरकार को और बढ़ाना चाहिए. हालांकि 10 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन इसे और सफल बनाने के लिए सरकार को बजट बढ़ाना पडे़गा.

ये भी पढ़ें- बजट 2021-22: वित्त मंत्री से चंडीगढ़ की छात्राओं ने मांगा सस्ता लोन और नौकरियों में तरजीह

टेलीमेडिसिन को दूर-दराज इलाकों को जोड़ना जरूरी

इस बजट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को दूर दराज इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों को बड़े अस्पताल से जोड़ना होगा. इन इलाकों के टेलीमेडिसिन को शहर के बड़े अस्पतालों से कनेक्ट करना होगा. इसके जरिए ग्रामीण लोगों के शहर के बड़े अस्पताल से सलाह मशविरा मिल सकेगा.

फार्मा में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

उन्होंने कहा कि चीन से फार्मा के सामानों को न मंगवाना पड़े इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा. इन सामानों को एपीआई कहा जाता है. इनसे दवाई बनाई जाती है. अभी भारत और चीन के बीच विवाद भी चल रहा है इसलिए इस फार्मा के सामानों पर आत्मनिर्भर बनना होगा इसके लिए सरकार को इसके लिए टैक्स में छूट देना होगा.

ये भी पढ़ें- कैसा हो किसानों के लिए बजट? जानें 'अन्नदाता' की उम्मीदें और एक्सपर्ट का सुझाव

इस बजट से उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल के बीच जो खाई है उसको कम करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों के अंदर विश्वास जगाना होगा. ताकि भविष्य का भारत स्वस्थ हो सके.

ये भी पढ़ें- कैसा हो किसानों के लिए बजट? जानें 'अन्नदाता' की उम्मीदें और एक्सपर्ट का सुझाव

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट से उद्योगों, बड़े कारोबारियों और खुदरा व्यापारियों से लेकर आम जनता तक को बड़ी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद कहा है कि ये बजट 100 वर्षों का सबसे अच्छा बजट होगा. इस साल के बजट को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बजट 2021 अब तक का सबसे महत्वपूर्ण बजट है. कोरोना महामारी के दौर ने ये महसूस करा दिया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इस क्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं पर कई सवालिया निशान खड़े हुए थे.

BUDGET 2021: कोरोना के बाद कैसे पटरी पर लौट सकता है स्वास्थ्य का क्षेत्र? जानें एक्सपर्ट की राय

ये भी पढ़ें- भिवानी के लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बार बेहतर बजट की आस

क्या कहना है हेल्थ एक्सपर्ट का?

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने हेल्थ एक्सपर्ट स्वाति माहेश्वरी से खास बात की और जाना कि इस बार सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए क्या घोषणाएं करनी चाहिए और क्या सुधार करने की जरूरत है.

'बढ़ना चाहिए स्वास्थ्य का बजट'

हेल्थ एक्सपर्ट स्वाति माहेश्वरी की मानें तो इस बार के बजट में सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने पर जोर देना होगा. ऐसा बजट लाना होगा कि हर जिले के सरकारी अस्पताल में नीचे तबके के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और ऐसी सुविधा मिले जो बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में दी जाती है, क्योंकि सुविधा के अभाव में आज भी भारत में ज्यादातर लोग कई बीमारियों से जुझ रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी को और बेहतर करने पर सरकार को बजट में स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी करनी चाहिए.

gurugram-health-expert-opinion-on-health-budget-2021
gurugram-health-expert-opinion-on-health-budget-2021

आयुष्मान भारत योजना पर जोर देने की जरूरत

स्वाति महेश्वरी ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अच्छी योजना है, इस योजना को सरकार को और बढ़ाना चाहिए. हालांकि 10 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन इसे और सफल बनाने के लिए सरकार को बजट बढ़ाना पडे़गा.

ये भी पढ़ें- बजट 2021-22: वित्त मंत्री से चंडीगढ़ की छात्राओं ने मांगा सस्ता लोन और नौकरियों में तरजीह

टेलीमेडिसिन को दूर-दराज इलाकों को जोड़ना जरूरी

इस बजट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को दूर दराज इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों को बड़े अस्पताल से जोड़ना होगा. इन इलाकों के टेलीमेडिसिन को शहर के बड़े अस्पतालों से कनेक्ट करना होगा. इसके जरिए ग्रामीण लोगों के शहर के बड़े अस्पताल से सलाह मशविरा मिल सकेगा.

फार्मा में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

उन्होंने कहा कि चीन से फार्मा के सामानों को न मंगवाना पड़े इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा. इन सामानों को एपीआई कहा जाता है. इनसे दवाई बनाई जाती है. अभी भारत और चीन के बीच विवाद भी चल रहा है इसलिए इस फार्मा के सामानों पर आत्मनिर्भर बनना होगा इसके लिए सरकार को इसके लिए टैक्स में छूट देना होगा.

ये भी पढ़ें- कैसा हो किसानों के लिए बजट? जानें 'अन्नदाता' की उम्मीदें और एक्सपर्ट का सुझाव

इस बजट से उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल के बीच जो खाई है उसको कम करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों के अंदर विश्वास जगाना होगा. ताकि भविष्य का भारत स्वस्थ हो सके.

ये भी पढ़ें- कैसा हो किसानों के लिए बजट? जानें 'अन्नदाता' की उम्मीदें और एक्सपर्ट का सुझाव

Last Updated : Feb 2, 2021, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.