ETV Bharat / state

गुरुग्राम में महिला जज हुई कोरोना पॉजिटिव - महिला जज कोरोना

गुरुग्राम में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार को एक महिला जज भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं.

gurugram female judge found corona positive
गुरुग्राम में महिला जज हुई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:38 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले अब गुरुग्राम की जिला अदालत तक पहुंच गया है. अब जिला अदालत की महिला जज कोरोना संक्रमित पाई गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश ने जज को 14 दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया है. उनकी जगह पर दूसरी जज को कार्यभार सौंप दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के दिखे लक्षण के बाद महिला जज ने सैंपल दिए थे जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

बता दें कि जिले में किसी जज के संक्रमित होने का यह पहला मामला है. महिला जज के संक्रमित होने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश ने उन्हें एतिहातन बरतने की सलाह देते हुए 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है. महिला जज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों का टेस्ट करने जा रहा है जो जज के संपर्क में रहे है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने महिला जज के स्टाफ समेत अन्य लोगों को एतिहातन क्वरंटीन में रहने की सलाह दी है और उन्हें सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए कहा है. फिलहाल गुरुग्राम में कुल 5829 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं, वहीं अभी 1233 मामले एक्टिव हैं. गुरुग्राम में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 42 ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

प्रदेश में 17 दिन है डबलिंग रेट

बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 98 हजार 94 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 75 हजार 869 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 677 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 74.07 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 17 दिन हो गया है.

ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले

गुरुग्राम: साइबर सिटी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले अब गुरुग्राम की जिला अदालत तक पहुंच गया है. अब जिला अदालत की महिला जज कोरोना संक्रमित पाई गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश ने जज को 14 दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया है. उनकी जगह पर दूसरी जज को कार्यभार सौंप दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के दिखे लक्षण के बाद महिला जज ने सैंपल दिए थे जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

बता दें कि जिले में किसी जज के संक्रमित होने का यह पहला मामला है. महिला जज के संक्रमित होने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश ने उन्हें एतिहातन बरतने की सलाह देते हुए 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है. महिला जज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों का टेस्ट करने जा रहा है जो जज के संपर्क में रहे है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने महिला जज के स्टाफ समेत अन्य लोगों को एतिहातन क्वरंटीन में रहने की सलाह दी है और उन्हें सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए कहा है. फिलहाल गुरुग्राम में कुल 5829 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं, वहीं अभी 1233 मामले एक्टिव हैं. गुरुग्राम में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 42 ऑक्सीजन सपोर्ट और 17 वेंटिलेटर पर हैं.

प्रदेश में 17 दिन है डबलिंग रेट

बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 98 हजार 94 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 75 हजार 869 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 677 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 74.07 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट बढ़कर 17 दिन हो गया है.

ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.