गुरुग्राम: हरियाणा में लगातार टिड्डी दल का खतरा बना हुआ है. जिसको देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. जिला प्रशासन के मुताबिक टिड्डी दल महेंद्रगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है और उसके रेवाड़ी जिले की सीमा पर पहुंचने का अंदेशा है. जिसको देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
जिला प्रशासन ने सभी किसानों और जिला वासियों को ऐहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की है कि सभी लोग अपने घरों की खिड़की और दरवाजे बंद रखें. वहीं अगर टिड्डी दल हमला करे तो एकत्रित होकर टीन के डिब्बे, थाली और ढोल बजाकर शोर करें ताकि टिड्डी इकठ्ठा ना हो पाए. वहीं किसानों को अपने छिड़काव पंप आदि तैयार रखने को कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में दोबारा लॉकडाउन लगाने की खबरें अफवाह, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं कृषि विभाग भी अपने कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है. कृषि विभाग के कर्मचारी गांवों में जाकर लोगों को टिड्डी के प्रकोप से बचाव और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं.