ETV Bharat / state

गुरुग्राम में आज कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने - gurugram covid 19 case

गुरुग्राम जिले से शनिवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. गुरुग्राम में अब तक 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

hr_gur_06_corona_new_cases_7203406
hr_gur_06_corona_new_cases_7203406
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:44 PM IST

गुरुग्राम: जिले से शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 262 जा पहुंचा है. राहत की बात ये है कि अब तक 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस के 108 एक्टिव केस हैं. गुरुग्राम में जो आज 12 नए मामले सामने आए हैं, वो सभी अलग-अलग क्षेत्र से हैं.

hr_gur_06_corona_new_cases_7203406
गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन.

जिसमें से 4 मामले गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी, एक सूरत नगर, एक राजीव नगर, एक सद्गुरु इन्क्लेव, एक मामला राजेंद्र पार्क, 1 मामला 18 बिस्वा, एक सेक्टर 37, एक खांडसा और एक नई बस्ती क्षेत्र से सामने आया है. पूरे हरियाणा में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले गुरुग्राम से ही हैं. ऐसे में गुरुग्राम में अब लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है.

शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस हुए 365

हरियाणा में शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें 21 कोरोना संक्रमित वो लोग हैं जो दो दिन पहले अमेरिका से पंचकूला लौटे हैं. इसके अलावा गुरुग्राम से 12, फरीदाबाद से 10, पानीपत से 7, सोनीपत, हिसार और जींद से 3-3, भिवानी से 2, कुरुक्षेत्र, करनाल और पलवल से 1-1 मामला सामने आया है.

गुरुग्राम: जिले से शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 262 जा पहुंचा है. राहत की बात ये है कि अब तक 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस के 108 एक्टिव केस हैं. गुरुग्राम में जो आज 12 नए मामले सामने आए हैं, वो सभी अलग-अलग क्षेत्र से हैं.

hr_gur_06_corona_new_cases_7203406
गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन.

जिसमें से 4 मामले गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी, एक सूरत नगर, एक राजीव नगर, एक सद्गुरु इन्क्लेव, एक मामला राजेंद्र पार्क, 1 मामला 18 बिस्वा, एक सेक्टर 37, एक खांडसा और एक नई बस्ती क्षेत्र से सामने आया है. पूरे हरियाणा में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले गुरुग्राम से ही हैं. ऐसे में गुरुग्राम में अब लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है.

शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस हुए 365

हरियाणा में शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें 21 कोरोना संक्रमित वो लोग हैं जो दो दिन पहले अमेरिका से पंचकूला लौटे हैं. इसके अलावा गुरुग्राम से 12, फरीदाबाद से 10, पानीपत से 7, सोनीपत, हिसार और जींद से 3-3, भिवानी से 2, कुरुक्षेत्र, करनाल और पलवल से 1-1 मामला सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.