गुरुग्राम: हरियाणा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या बढ़ रही है. बुधवार को गुरुग्राम से एक ही दिन में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक साथ इतने केसों ने सरकार और प्रशासन दोनों की नींद उड़ा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरु कर दी है. गुरुग्राम प्रशासन ने 6 प्राइवेट अस्पतालों को अधिगृहित किया है.
इसके साथ ही प्रशासन ने संबंधित विभाग को इन सभी अस्पताल में 6 सौ बैड लगाने की बात भी कही है. हर अस्पताल में 100-100 आइसोलेशन बैड की आवश्यकता बताई है. ये 6 अस्पताल मेट्रो अस्पताल गुरुग्राम, नारायण अस्पताल, सिग्नेचर अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल, पार्क अस्पताल और डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल शामिल हैं.
इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल संचालकों से प्रशासन ने उनेक संपूर्ण मेडिकल, पैरामेडिकल और सभी स्टाफ को भी अस्पताल में सेवाएं देने को कहा है. ये सारे अस्पताल जिलाधीश अमित खत्री ने चल अचल संपत्ति अधिनियम 1973 के तहत लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के दिए हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 49385 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1680 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 327 जबकि 7 इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.