ETV Bharat / state

जेल से बाहर आया राम रहीम, गुरुग्राम के इस आश्रम में पहुंचेगा - राम रहीम को मिली फरलो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पंजाब विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 21 दिन के लिए जेल से बाहर आ गया है. जेल से छूटते ही वो गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचेगा.

Ram Rahim Get Furlough
गुरुग्राम स्थित अपने डेरे पर पहुंचेगा राम रहीम
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:06 PM IST

गुरुग्राम: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गया है. जेल से बाहर आते ही राम रहीम गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचने वाला है. राम रहीम के जेल से बाहर आने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. जेल की ओर जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. बिना किसी ठोस कारण के किसी भी व्यक्ति को जेल की ओर जाने की इजाजत नहीं थी.

क्या होती है फरलो- गौरतलब है कि फरलो एक तरह की छुट्टी होती है जिसमें सजायाफ्ता बंदियों को तय समय के लिए छुट्टी मिलती है जिसमें वे अपने घर जा सकते हैं लेकिन वे बताई गई जगह के अलावा कहीं भी नहीं आ जा सकते हैं.

Ram Rahim Get Furlough
राम रहीम गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचेगा

कई बार मिल चुकी है पैरोल- बता दें कि राम रहीम को अब तक कई बार पैरोल मिल चुकी है. पिछले साल 12 मई को डेरा प्रमुख को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. उस दौरान राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिली थी. तब उसने गुरूग्राम में अपनी बीमार मां से मुलाकात की थी. इसके बाद 3 जून 2021 को जांच के लिए दोबारा पीजीआईएमएस लाया गया था जबकि 6 जून को इलाज के लिए गुरूग्राम के मेदांता मेडिसिटी में भर्ती किया गया था.

Ram Rahim Get Furlough
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है.

क्या है पूरा मामला- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उसे सुनारिया जेल लाया गया. 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी. सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. वहीं साल 2019 के जनवरी महीने में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई थी.


ये भी पढ़ें-गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, जेल से आया बाहर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गया है. जेल से बाहर आते ही राम रहीम गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचने वाला है. राम रहीम के जेल से बाहर आने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. जेल की ओर जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. बिना किसी ठोस कारण के किसी भी व्यक्ति को जेल की ओर जाने की इजाजत नहीं थी.

क्या होती है फरलो- गौरतलब है कि फरलो एक तरह की छुट्टी होती है जिसमें सजायाफ्ता बंदियों को तय समय के लिए छुट्टी मिलती है जिसमें वे अपने घर जा सकते हैं लेकिन वे बताई गई जगह के अलावा कहीं भी नहीं आ जा सकते हैं.

Ram Rahim Get Furlough
राम रहीम गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचेगा

कई बार मिल चुकी है पैरोल- बता दें कि राम रहीम को अब तक कई बार पैरोल मिल चुकी है. पिछले साल 12 मई को डेरा प्रमुख को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. उस दौरान राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिली थी. तब उसने गुरूग्राम में अपनी बीमार मां से मुलाकात की थी. इसके बाद 3 जून 2021 को जांच के लिए दोबारा पीजीआईएमएस लाया गया था जबकि 6 जून को इलाज के लिए गुरूग्राम के मेदांता मेडिसिटी में भर्ती किया गया था.

Ram Rahim Get Furlough
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है.

क्या है पूरा मामला- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उसे सुनारिया जेल लाया गया. 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी. सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. वहीं साल 2019 के जनवरी महीने में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई थी.


ये भी पढ़ें-गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, जेल से आया बाहर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.