गुरुग्रामः सोहना के घामडौज गांव को 42 साल तक अदालती लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार गांव की जमीन वापस मिल गई है. गांव ने ट्रस्ट के खिलाफ कोर्ट में केस किया हुआ था जिसपर पिछले 42 साल से सुनवाई हो रही थी. आज शनिवार को कोर्ट ने तमाम दलील सुनने के बाद गांव के पक्ष में ये फैसला सुनाया और गांव को साढ़े 26 एकड़ जमीन वापस मिल गई है. वहीं अपनी जमीन वापस पाकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
जिस मकसद से जमीन दी थी वो ही पूरा नहीं हुआ- सरपंच
ग्रामीणों के मुताबिक घामडौज की ये जमीन सन् 1976 में गांव की पूर्व पंचायत ने एक ट्रस्ट को आंखो का अस्पताल चलाने के लिए दी थी. लेकिन ट्रस्ट के संचालक ने इस जमीन को कुछ सालों पहले ही अपने नाम करा लिया था. जिसके बाद से पूरा गांव इस बात से रोष में था और इसी को लेकर गांव के मौजिज लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट में लंबे समय से ये केस चल रहा था
42 साल की लड़ाई के बाद मिली जीत
घामडौज सरपंत निर्मला देवी का कहना है कि पंचायत की तरफ से भी लगातार ये कोशिश थी कि ये जमीन गांव को मिले. वहीं आखिर कार 42 साल की लड़ाई के बाद ये बेशकिमती जमीन गांव को मिल गई. इस जमीन पर पूरे प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पैमाईश कराके इस जमीन को गांव को सौंपा है. ग्रामीणों की मानें तो इस जमीन के आने से अब गांव में खुशी का महौल है. वही सरपंच निर्मला देवी ने भी इस जमीन के वापस आने से कोर्ट और सरकार का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ेंः राम रहीम को सुनारिया जेल में भी मिल रहा VIP ट्रीटमेंट! जेल मंत्री बोले 'कुछ लोगों की जिंदगी खास'
सामाजिक प्रयोग में लाई जाएगी जमीन- सरपंच
सरपंच निर्मला देवी ने कहा कि जिस वादे के तहत ट्रस्ट को ये जमीन दी थी. उसके अनुरूप ग्रामीणों को इस ट्रस्ट और अस्पताल से कुछ फायदा नहीं मिल रहा था. जिसके चलते अब इसमें पंचायत कुछ अच्छा करेगी. उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों को भी फायदा होगा. फिलहाल ग्रामीणों को ये उम्मीद है कि अब कुछ अच्छा होगा. उनका कहना है कि इस जमीन को अब समाजिक प्रयोग के लिए काम में लाना चाहिए जिससे ग्रामीणों को फायदा मिल सके.