गुरुग्राम: हरियाणा में आज से चौथी और पांचवीं क्लास (Schools open for fourth fifth class) के लिए स्कूल खुल गए हैं. पहले दिन स्कूल में चौथी और पांचवी क्लास में एक भी बच्चा नहीं आया. ये स्थिति एक या दो स्कूल की नहीं, बल्कि ज्यादातर स्कूलों में यही हाल था. कुछ स्कूलों में तो बच्चे पहुंचे ही नहीं. कहीं पहुंचे भी तो ना के बराबर. स्कूल प्रबंधन की तरफ से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आज जिले में तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे.
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक हमने स्कूल खोलने का नोटिस तमाम परिजनों को दे दिया था. ज्यादातर अभिभावक बच्चों को स्कूल में भेजने के लिए खुश नजर आए. भले ही स्कूल प्रबंधन पुख्ता इंतजाम और सही प्रबंधन का दावा कर रहा हो, लेकिन इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अभी तक अभिभवाकों और छात्रों में कोरोना को लेकर काफी डर है. जिसकी वजह से छात्र अभी स्कूल आने से कतरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में आज से सशर्त खुले स्कूल, जानिए नियम
जानें क्या है कोरोना गाइडलाइन्स- स्कूल में एक दिन में 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही बुलाया जाएगा. स्कूल में एंट्री के लिए माता-पिता की लिखित अनुमति जरूरी है. स्कूल स्टाफ के साथ सभी बच्चों को भी मास्क लगाकर आना होगा. जो भी बच्चा किसी कारणवश मास्क घर पर भूल जाता है तो स्कूल उसे उपलब्ध कराएगा. एंट्री करने के समय बच्चे का तापमान और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का स्कूल में पालन कराया जाएगा. खाने-पीने की चीजें बच्चे शेयर नहीं कर सकेंगे. जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखनी होगी.