ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग, लूट में कामयाब नहीं हुए तो आरोपियों मारी तीन गोली

गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग (firing on jeweler in gurugram) का मामला सामने आया है. राज नगर कॉलोनी गुरुग्राम (gurugram raj nagar colony) में शिव ज्वेलर्स संचालक पर फायरिंग की गई.

firing on jeweler in gurugram
firing on jeweler in gurugram
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:25 PM IST

गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग (firing on jeweler in gurugram) का मामला सामने आया है. राज नगर कॉलोनी गुरुग्राम (gurugram raj nagar colony) में शिव ज्वेलर्स संचालक पर फायरिंग की गई. खबर है कि शिव ज्वेलर्स का संचालक त्रिलोक सोनी दुकान पर काम कर रहा था. तभी तीन से चार हथियारबंद बदमाश लूट के मकसद से ज्वेलर्स शॉप में घुसे और दुकान संचालक को गन पॉइंट पर ले लिया.

जब सुनार ने तिजोरी (shiv jewelers in gurugram) खोलने से मना किया तो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर (firing on jeweler in gurugram) किए और मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना में त्रिलोक सोनी के पेट में दो गोली लगी है. ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है त्रिलोक को स्थानीय लोगों की मदद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- एक ही बाइक पर जा रहे थे 5 युवक, खड़े ट्रॉले से टकराकर 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

वहीं मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन एक के बाद एक ज्वेलर्स पर फायरिंग और लूट की वारदातों ने खाकी के सेवा सुरक्षा और सहयोग जैसे नारो को पोल खोल कर रख दी है. पुलिस के मुताबिक मामले में तेजी से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपियों की पचहान की जाएगी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग (firing on jeweler in gurugram) का मामला सामने आया है. राज नगर कॉलोनी गुरुग्राम (gurugram raj nagar colony) में शिव ज्वेलर्स संचालक पर फायरिंग की गई. खबर है कि शिव ज्वेलर्स का संचालक त्रिलोक सोनी दुकान पर काम कर रहा था. तभी तीन से चार हथियारबंद बदमाश लूट के मकसद से ज्वेलर्स शॉप में घुसे और दुकान संचालक को गन पॉइंट पर ले लिया.

जब सुनार ने तिजोरी (shiv jewelers in gurugram) खोलने से मना किया तो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर (firing on jeweler in gurugram) किए और मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना में त्रिलोक सोनी के पेट में दो गोली लगी है. ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है त्रिलोक को स्थानीय लोगों की मदद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- एक ही बाइक पर जा रहे थे 5 युवक, खड़े ट्रॉले से टकराकर 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

वहीं मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन एक के बाद एक ज्वेलर्स पर फायरिंग और लूट की वारदातों ने खाकी के सेवा सुरक्षा और सहयोग जैसे नारो को पोल खोल कर रख दी है. पुलिस के मुताबिक मामले में तेजी से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपियों की पचहान की जाएगी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.