गुरुग्राम: मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किल बढ़ सकती है. दरअसल, बीती 25 दिसंबर की रात को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर कैंटर और फॉर्च्यूनर गाड़ी की जोरदार टक्कर का मामला सामने आया था. उसके अगले दिन ये मामला सोशल मीडिया में भी सुर्खियों में रहा.
दिल्ली नंबर गाड़ी एक्सीडेंट की फोटो और वीडियो भी उस दौरान खूब वायरल की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने कैंटर चालक की शिकायत पर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि गाड़ी दिल्ली की रहने वाली सपना चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है.
क्या है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
कैंटर चालक ने गुरुग्राम पुलिस को बीती 27 दिसंबर को इस एक्सीडेंट की शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी मालिक को बीती 30 दिसंबर तक इस मामले में जवाब दाखिल करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन जब 30 तारीख तक सपना चौधरी जिनके नाम पर फॉर्च्यूनर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन था.
ये भी पढ़ें- विरोध और सरगर्मी के बीच 5 बसों का शुभारंभ, कर्मचारियों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी
उसका जवाब नहीं आया तो गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. इस मामले में थाना प्रभारी बसंत कुमार की मानें तो इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है कि एक्सीडेंट के वक्त सपना चौधरी गाड़ी में मौजूद थी या कोई और दिल्ली नंबर गाड़ी को चला रहा था.
वहीं पुलिस ने अभी फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में नहीं लिया है, लेकिन इस मामले में सदर थाने के थाना प्रभारी की मानें तो अभी फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्दी पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.