गुरुग्राम: कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड के मृणाल पांडे, कौमी आवाज के जफर आगा, द कारवां के परेशनाथ, अनंतनाथ सहित कई पत्रकारों के खिलाफ कथित तौर पर गलत सूचना फैलाने को लेकर गुरुग्राम में मामला दर्ज करवाया गया है.
दरअसल राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के झाड़सा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर भिड़ंत के बाद टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट, तनाव के बीच 15 और कंपनियों को किया गया तैनात
गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस ने धारा 124 ए, 153-ए, 153-बी, धारा 505 (2) और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने कहा कि इन लोगों ने जानबूझकर गुमराह करने वाले और उकसाने वाली ऐसी खबरें प्रसारित की और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि पुलिस द्वारा आंदोलनकारी एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी गई.