गुरुग्राम: सवारी बैठाने को लेकर सोहना थाने के सामने निजी बस संचालकों में जमकर लात-घुसे चले. बस संचालक सड़क पर ही लड़ते रहे. गौरतलब है कि थाने के सामने हाथापाई होने के बावजूद बस संचालकों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
सवारी बैठाने को लेकर बीच सड़क पर मारपीट को उतारू बस संचालक
वीडियो में दिख रही यह लड़ाई सोहना सिटी पुलिस थाने है. जहां निजी बस संचालक आपस में लड़ बैठे, लेकिन पुलिस ने इन लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
इसे भी पढ़ें: नूंह: झगड़े में शामिल तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
आए दिन होता रहता है बस संचालकों में झगड़ा
गौरतलब है कि सोहना में निजी बस संचालक आए दिन मारपीट करते रहते हैं. वहीं बस की सवारियों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. लेकिन पुलिस बस संचालकों के मामलों में चुप्पी साधे रहती है. अभी हाल ही में मैक्सी कैब और बस संचालकों का विवाद हो गया. जिसमें काफी हंगामा हुआ था. इतने विवादों के बावजूद प्रशासन इन निजी बस संचालकों के खिलफ कानूनी कार्रवाई नहीं की है.
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.