ETV Bharat / state

कर्ज में दबे बागवानी किसान, सब्सिडी रिलीज न किये जाने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन - hindi samachar

देश भर से जुटे बागवानी किसानों ने बुधवार को हॉटी कल्चर आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते बागवानी किसान
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 4:08 PM IST

गुरुग्राम: देश भर से जुटे बागवानी किसानों ने बुधवार कोहॉटी कल्चर आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि राजष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी उनकी 300 करोड़ की सब्सिडी को रिलीज नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते किसान न केवल कर्जदार होते जा रहे हैं बल्कि बदहाली के दौर से गुजरने को मजबूर है.

दरअसल एक तरफ जहां मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न राजनीतिक मंचों से घोषणाएं करती है. सब्सिडी देने की योजनाएं बनाती है. वहीं इन दावों और घोषणाओं में कितनी हकीकत है. इसकी बानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि सैकड़ों किसान जो कि फूलों की खेती करते हैं. किसानों के अनुसार उनकी तकरीबन 300 करोड़ की सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी जारी नहीं कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में पीएम मोदी ने किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी की योजना बनाई थी. जिसके तहत किसानों ने 12 फीसदी ब्याज पर कर्ज लेकर बागवानी लगाई थी, लेकिन अब तक उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी बागवानी विभाग की तरफ से नहीं मिली है. जिसके चलते अगल - अलग राज्यों के किसानों ने यहां प्रदर्शन कर जल्द ही सब्सिडी रिजील करने की मांग की है.

वहीं किसानों की माने तो 2 साल होने को हैं और सब्सिडी रिलीज नहीं की जा रही है.

गुरुग्राम: देश भर से जुटे बागवानी किसानों ने बुधवार कोहॉटी कल्चर आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि राजष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी उनकी 300 करोड़ की सब्सिडी को रिलीज नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते किसान न केवल कर्जदार होते जा रहे हैं बल्कि बदहाली के दौर से गुजरने को मजबूर है.

दरअसल एक तरफ जहां मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न राजनीतिक मंचों से घोषणाएं करती है. सब्सिडी देने की योजनाएं बनाती है. वहीं इन दावों और घोषणाओं में कितनी हकीकत है. इसकी बानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि सैकड़ों किसान जो कि फूलों की खेती करते हैं. किसानों के अनुसार उनकी तकरीबन 300 करोड़ की सब्सिडी राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी जारी नहीं कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में पीएम मोदी ने किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी की योजना बनाई थी. जिसके तहत किसानों ने 12 फीसदी ब्याज पर कर्ज लेकर बागवानी लगाई थी, लेकिन अब तक उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी बागवानी विभाग की तरफ से नहीं मिली है. जिसके चलते अगल - अलग राज्यों के किसानों ने यहां प्रदर्शन कर जल्द ही सब्सिडी रिजील करने की मांग की है.

वहीं किसानों की माने तो 2 साल होने को हैं और सब्सिडी रिलीज नहीं की जा रही है.

Download link 
https://we.tl/t-aPEtEllldf
9 files 
Gurugram 20 February Subsidy Protest 2.wmv 
Gurugram 20 February Subsidy Protest Byte Rajinder Arya.wmv 
Gurugram 20 February Subsidy Protest 1.wmv 
Gurugram 20 February Subsidy Protest 4.wmv 
Gurugram 20 February Subsidy Protest Byte Ramesh.wmv 
+ 4 more
=========================================
गुरुग्राम-:कर्ज़ में दबे बागवानी किसान
बागवानी किसानी से जुड़े देश भर से आये किसानों का प्रदर्शन
सब्सिडी रिलीज न किये जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन
राष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अशिकारियो पर तकरीबन 300 करोड़ की सब्सिडी रिलीज नही करने का गंभीर आरोप
अधिकारियों और सरकार पर लगाए लापरवाही के आरोप

वीओ 1
हॉटी कल्चर आफिस के बाहर प्रदेर्शन कर रहे है सैकड़ो किसान करोड़ो की सब्सिडी जारी न किये जाने से नाराज़ सरकार और अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहे है किसानों का आरोप है कि राजष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी उनकी 300 करोड़ को सब्सिडी को रिलीज नही कर रहे है जिसके चलते किसान न केवल कर्जदार होते जा रहे है बल्कि बदहाली के दौर से गुजरने को मजबूर है.....
बाइट-:राजेन्द्र आर्य(प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय किसान यूनियन)
बाइट-:रमेश कुमार(किसान)

वीओ 2
जय जवान और जय किसान का नारा देश भर में बस नारा बन के रह गया है.....देश भर में जवानों और किसानों को राजनैतिक बयान बाज़ी और घोषणाओं का शिकार होना पड़ रहा है.....दरअसल एक तरफ जहाँ मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न राजनैतिक मंचो से घोषणाएं करती है सबसिडी देने की योजनाएं बनाती है.... वही इन दावों और घोषणाओं में कितनी हकीकत है इसकी बानगी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि सैकड़ो किसान जो कि फूलों की खेती करते है उनकी तकरीबन 300 करोड़ की सब्सिडी राजष्ट्रीय बागवानी केंद्र के अधिकारी जारी नही कर रहे है.....दरसहल साल 2016 में पीएम मोदी ने किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी की योजना बनाई थी जिसके तहत किसानों ने 12 फीसदी ब्याज पर कर्ज लेकर बागवानी लगाई थी लेकिन अब तक उन्हे 50 फीसदी सब्सिडी बागवानी विभाग की तरफ से नही मिली हैं जिसके चलते अगल - अलग राज्यो के किसानों ने यहां प्रदर्शन कर जल्द ही सब्सिडी रिजील करने की मांग की.....
बाइट-:दलीप गोण्डे(किसान)
बाइट-:जसविंदर सिंह(किसान)
बाइट-:मार्फत लाल(किसान)

वीओ 3
वही किसानों की माने तो 2 साल होने को है और सब्सिडी रिलीज़ नही की जा रही है अब ऐसे में जिन बैंकों से अपनी जमीन प्रॉपर्टी को लेकर लोन लिया था वो भी धमकी देने में लगे है ऐसे में वे जाए तो जाए कहा......उनके पास रास्ता बचता है तो सिर्फ आत्महत्या का।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.