ETV Bharat / state

शीतला माता मंदिर में मेले की शुरुआत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - गुरुग्राम

श्रद्धा और आस्था की मूरत माता शीतला के दरबार में सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आने वाले हर एक भक्त की इच्छा जरुर पूरी होती है.

शीतला माता मंदिर, गुरुग्राम
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 12:59 PM IST

गुरुग्राम: जिले के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में हर साल की तरह पवित्र और प्राचीन चैत्र मेले की शुरुआत हुई. इसके साथ ही देश के कोने-कोने से माता शीतला के भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. करीब तीन महीने तक चलने वाले इस वाले मेले में दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

शीतला माता मंदिर, गुरुग्राम

मान्यता है कि जो भी मंदिर में सच्ची श्रद्धा से आता है, माता शीतला उन्हें कभी निराश नहीं करती और उनकी मानी हुई हर मन्नत पूरी होती है. मंदिर प्रशासन की माने तो करीब सवा लाख श्रद्धालु यहां रोजाना मां के दर्शनों के लिए आते हैं. नवरात्रों के नौ दिन तक शीतला माता के दरबार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

जय भगवान, पुरोहित

शीतला माता को नौ दुर्गों में सप्तकाल रात्रि माता के रूप में माना गया है. बताया जाता है कि शीतला माता गुरु द्रोण की पत्नी और पांडव काल के कृपाचार्य की बहन कृपी है. माता कृपी ने पांडव काल में इसी स्थान पर भगवान शंकर की तपस्या की थी जिस फल स्वरूप भगवान शंकर ने वरदान दिया था कि हर युग में मां आरोग्य और शीतला माता के रूप में पूजी जाएंगी.

वहीं सैकड़ों साल पहले गुरुग्राम में गुड़गांव गांव के दादा सिंघा को सपने में मां ने दर्शन दिए और तालाब में अपनी मूर्ति के होने का संकेत दिया था, जिसके बाद तालाब में खुदाई के दौरान माता शीतला की मूर्ति प्रकट हुई.

नवरात्रों की शुरुआत के साथ इस चैत्र मेले में आए श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में पहुंचकर दर्शन किए गए. उनका कहना है कि कि माता शीतला कुल देवी है, जिसके दर्शनों से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसीलिए लोग यहां दूर-दूर से मां के दर्शनों के लिए आते है. ऐसी भी मान्यता है कि प्राचीन काल से ही लोग यहां अपनी मन्नतें मांगने और महामारीओं से बचने आते रहे हैं.

गुरुग्राम: जिले के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में हर साल की तरह पवित्र और प्राचीन चैत्र मेले की शुरुआत हुई. इसके साथ ही देश के कोने-कोने से माता शीतला के भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. करीब तीन महीने तक चलने वाले इस वाले मेले में दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

शीतला माता मंदिर, गुरुग्राम

मान्यता है कि जो भी मंदिर में सच्ची श्रद्धा से आता है, माता शीतला उन्हें कभी निराश नहीं करती और उनकी मानी हुई हर मन्नत पूरी होती है. मंदिर प्रशासन की माने तो करीब सवा लाख श्रद्धालु यहां रोजाना मां के दर्शनों के लिए आते हैं. नवरात्रों के नौ दिन तक शीतला माता के दरबार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

जय भगवान, पुरोहित

शीतला माता को नौ दुर्गों में सप्तकाल रात्रि माता के रूप में माना गया है. बताया जाता है कि शीतला माता गुरु द्रोण की पत्नी और पांडव काल के कृपाचार्य की बहन कृपी है. माता कृपी ने पांडव काल में इसी स्थान पर भगवान शंकर की तपस्या की थी जिस फल स्वरूप भगवान शंकर ने वरदान दिया था कि हर युग में मां आरोग्य और शीतला माता के रूप में पूजी जाएंगी.

वहीं सैकड़ों साल पहले गुरुग्राम में गुड़गांव गांव के दादा सिंघा को सपने में मां ने दर्शन दिए और तालाब में अपनी मूर्ति के होने का संकेत दिया था, जिसके बाद तालाब में खुदाई के दौरान माता शीतला की मूर्ति प्रकट हुई.

नवरात्रों की शुरुआत के साथ इस चैत्र मेले में आए श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में पहुंचकर दर्शन किए गए. उनका कहना है कि कि माता शीतला कुल देवी है, जिसके दर्शनों से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इसीलिए लोग यहां दूर-दूर से मां के दर्शनों के लिए आते है. ऐसी भी मान्यता है कि प्राचीन काल से ही लोग यहां अपनी मन्नतें मांगने और महामारीओं से बचने आते रहे हैं.

Download link 
7 files 
Gurugram 6 April Sheetla Mata 2.wmv 
Gurugram 6 April Sheetla Mata Byte Krishan.mp4 
Gurugram 6 April Sheetla Mata 1.wmv 
Gurugram 6 April Sheetla Mata 3.wmv 
Gurugram 6 April Sheetla Mata Byte Niteka & Maman Chand.wmv 
+ 2 mor

गुरुग्राम में शीतला माता मेले की हुई शुरुआत 
हर साल चैत्र माह में लगता है मेला 
दूर - दूर से दर्शनों को आते है करोड़ो श्र्धालू 
प्रशासन ने श्रधालुओं की सुविधा के लिये लिये पुख्ता इंतजाम 
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच,तीन माह तक चलेगा यह मेला 
VO-1 
गुरुग्राम के प्रशिद्ध शीतला माता मंदिर में हर साल की तरह पवित्र और प्राचीन चैत्र मेले की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत के साथ ही देश के कोने - कोने से माता शीतला के भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, लगभग तीन महीने तक चलने वाले इस वाले मेले में दूर दराज से लाखो कि संख्या में श्रधालु आ रहे हैं | मंदिर में आने वाले श्रधालुओ की मान्यता है की जो भी मंदिर में सच्ची श्रधा से आता है, माता शीतला उन्हें कभी निराश नहीं करती और उनकी मानी हुई हर मन्नत पूरी होती है | मंदिर प्रशासन की माने तो लगभग सवा लाख श्रद्धालु यहाँ रोजाना माँ के दर्शनों के लिए आते हैं | नवरात्रों के नौ दिन तक शीतला माता के दरबार में लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है | शीतला माता को नौ दुर्गों में सप्तकाल रात्रि माता के रूप में माना गया है | बताया जाता है की शीतला माता गुरु द्रोण की पत्नी और पांडव काल के कृपाचार्य की बहन कृपी है | माता कृपी ने पांडव काल में इसी स्थान पर भगवान् शंकर की तपस्या की थी जिस फल स्वरूप भगवान् शंकर ने वरदान दिया था की हर युग में माँ आरोग्य व् शीतला माता के रूप में पूजी जाएँगी | सैकड़ों साल पहले गुरुग्राम में गुडगाँव गाँव के दादा सिंघा को सपने में माँ ने दर्शन दिए और तालाब में अपनी मूर्ति के होने का सकेत दिया था ,जिसके बाद तालाब में खुदाई के दोरान माता शीतला की मूर्ति प्रकट हुई | 
बाईट - जय भगवान ( पुरोहित , शीतला माता मंदिर ) 
VO-2 
 नवरात्रों की शुरुयात के साथ शुरू हुए इस चेत्र मैले में आने वाले श्र्धलुयो का भी कहना है कि माता शीतला कुल देवी है ,जिसके दर्शनों से सभी मनोकामनाए पूर्ण हो जाती है और इसीलिए लोग यंहा दूर-दूर से माँ के दर्शनों के लिए आते है | ऐसी भी मान्यता है कि प्राचीन काल से ही लोग यहाँ अपनी मन्नतें मांगने और महामारिओं से बचने आते रहे हैं | 
बाईट - ज्योति,नितिका , माम् चंद , कृष्ण ( श्रद्धालु ) 
VO-3  
सप्त काल रात्रि शीतला माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रदेशो हरियाणा , पंजाब , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश , राज्यस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से यंहा दर्शनों के लिए पंहुचते है | श्रधा और आस्था की मूर्त माता शीतला के दरबार में सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आने वाले हर एक भक्त की इच्छा जरुर पूरी होती है मनमोहक आरोग्य माता शीतला की पूजा का फल ना केवल चेचक जैसे रोग ख़त्म कर देता है बल्कि लोगो में शीतलता भी पंहुचता है और दिन प्रतिदिन माता शीतला की मान्यता बढती जा रही है |
Last Updated : Apr 6, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.