ETV Bharat / state

गुरुग्राम: अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस में अपॉइंटमेंट से मिलेगी एंट्री - टाउन कंट्री प्लानिंग ऑफिस ईमेल

गुरुग्राम के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस में अब डायरेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी. ऑफिस में जाने के लिए मेल करना पड़ेगा. इसको लेकर कंपनी ने 6 ई मेल आईडी जारी की हैं.

Entry made through appointment in Town and Country Planning Office gurugram
Entry made through appointment in Town and Country Planning Office gurugram
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:11 PM IST

गुरुग्राम: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस में अपॉइंटमेंट से एंट्री मिलेगी. इसके लिए अब मेल के जरिए अपॉइंटमेंट मिलेगी. मेल करने के 48 घंटे के भीतर ही परमिशन मिल जाएगा. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सात मेल आईडी और नंबर जारी किए है.

अब अपॉइंटमेंट के जरिए मिलेगी एंट्री

बता दें कि हर काम के लिए अलग मेल पर अपॉइंटमेंट लेना होगा. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने पब्लिक की बिना परमिशन एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया है. यदि किसी व्यक्ति को किसी काम से ऑफिस में आना है तो पहले जारी ई-मेल आईडी पर कारण बताना होगा. डीटीपी ऑफिस की तरफ से उसे अपॉइंटमेंट दी जाएगी, जिसके बाद उस व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी.

कंपनी ने जारी की ईमेल आईडी

कोरोना संक्रमण को लेकर इस तरह के दिशा-निर्देश डीटीपी की तरफ से जारी किए हैं. ई-मेल करने के 48 घंटे के अंदर जवाब दिया जाएगा. यदि किसी को अपने मकान के ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट से जुड़ा कार्य है तो वे पर ई-मेल dtpoc2018@gmail.com कर सकते हैं. इसी तरह रिवाइज्ड बिल्डिंग प्लान के लिए ई-मेल आईडी dtpggn.buildingplan@gmail.com पर जानकारी देनी होगी.

हेल्पलाइन नंबर भी किए हैं जारी

यदि किसी व्यक्ति को डीटीपी या किसी कर्मचारी से मुलाकात करनी है तो उसे ईमेल आईडी appointmentsdtpoffice@gmail.com पर जानकारी देकर अपॉइंटमेंट लेनी होगी. यदि किसी को बिल्डर या ओसी से संबंधित कोई शिकायत है तो इस ई-मेल आईडी complaintsdtpoffice@gmail.com पर शिकायत को दर्ज किया जाएगा. वो व्यक्ति इस नंबर 0124-2320573 पर भी कॉल कर सकता है.

इसी तरह यदि किसी को डीटीपीई ऑफिस में पुरानी शिकायत को लेकर कुछ जानकारी लेनी है, तो उसे इस ईमेल आईडी pendingpermissionsdtpe@gmail.com पर जानकारी देनी होगी. अवैध निर्माण को लेकर यदि कोई शिकायत है तो इस ई-मेल आईडी complaintsdtpe@gmail.com पर बताना होगा.

ये भी जानें-प्रदेश में बुधवार को मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 328

अप्वाइंटमेंट के लिए भी इस ई-मेल आईडी appointmentsdtpe@gmail.com पर आग्रह किया जा सकता है. इस नंबर 0124-4010488 पर कॉल भी किया जा सकता है.

गुरुग्राम: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस में अपॉइंटमेंट से एंट्री मिलेगी. इसके लिए अब मेल के जरिए अपॉइंटमेंट मिलेगी. मेल करने के 48 घंटे के भीतर ही परमिशन मिल जाएगा. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सात मेल आईडी और नंबर जारी किए है.

अब अपॉइंटमेंट के जरिए मिलेगी एंट्री

बता दें कि हर काम के लिए अलग मेल पर अपॉइंटमेंट लेना होगा. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने पब्लिक की बिना परमिशन एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया है. यदि किसी व्यक्ति को किसी काम से ऑफिस में आना है तो पहले जारी ई-मेल आईडी पर कारण बताना होगा. डीटीपी ऑफिस की तरफ से उसे अपॉइंटमेंट दी जाएगी, जिसके बाद उस व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी.

कंपनी ने जारी की ईमेल आईडी

कोरोना संक्रमण को लेकर इस तरह के दिशा-निर्देश डीटीपी की तरफ से जारी किए हैं. ई-मेल करने के 48 घंटे के अंदर जवाब दिया जाएगा. यदि किसी को अपने मकान के ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट से जुड़ा कार्य है तो वे पर ई-मेल dtpoc2018@gmail.com कर सकते हैं. इसी तरह रिवाइज्ड बिल्डिंग प्लान के लिए ई-मेल आईडी dtpggn.buildingplan@gmail.com पर जानकारी देनी होगी.

हेल्पलाइन नंबर भी किए हैं जारी

यदि किसी व्यक्ति को डीटीपी या किसी कर्मचारी से मुलाकात करनी है तो उसे ईमेल आईडी appointmentsdtpoffice@gmail.com पर जानकारी देकर अपॉइंटमेंट लेनी होगी. यदि किसी को बिल्डर या ओसी से संबंधित कोई शिकायत है तो इस ई-मेल आईडी complaintsdtpoffice@gmail.com पर शिकायत को दर्ज किया जाएगा. वो व्यक्ति इस नंबर 0124-2320573 पर भी कॉल कर सकता है.

इसी तरह यदि किसी को डीटीपीई ऑफिस में पुरानी शिकायत को लेकर कुछ जानकारी लेनी है, तो उसे इस ईमेल आईडी pendingpermissionsdtpe@gmail.com पर जानकारी देनी होगी. अवैध निर्माण को लेकर यदि कोई शिकायत है तो इस ई-मेल आईडी complaintsdtpe@gmail.com पर बताना होगा.

ये भी जानें-प्रदेश में बुधवार को मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 328

अप्वाइंटमेंट के लिए भी इस ई-मेल आईडी appointmentsdtpe@gmail.com पर आग्रह किया जा सकता है. इस नंबर 0124-4010488 पर कॉल भी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.