गुरुग्राम: हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. साइबर सिटी गुरुग्राम में भी दोपहर के वक्त अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाएं चलने लगी और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई.
वहीं झज्जर में भी तेज आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. कई जगह आंधी इतनी तेज थी कि दुकानों के बाहर और लोगों के छत पर रखा सामान भी उड़ गया. वहीं धूल भरी हवाएं चलने से वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट