गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला सोमवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने जाटोली हेली मंडी में चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की. अब चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान खट्टर सरकार पर निशाना साधा.
दुष्यंत ने कहा कि मनोहर सरकार युवाओं की बात करती है, लेकिन अगर उनसे नौकरी की बात की जाए तो डी क्लास के अलावा कितनी नौकरियां हरियाणा में दी हैं. इसका जवान खट्टर सरकार के पास नहीं है. वहीं दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि हाई लेवल नौकरी के लिए एग्जाम से पहले पर्चे लीक हो गए और लाखों की कीमत में बिके.
दुष्यंत चौटाला ने मनोहर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं की दुर्गति जो खट्टर सरकार ने की है वो किसी ने नहीं की. पीएचजी पास युवाओं को ग्रुप-डी में माली बना दिया. एम फिल युवाओं को चपरासी बना के छोड़ दिया. दुष्यंत ने कहा कि आज हरियाणा में मनोहर सरकार 50-60 हजार नौकरी का ढिंढोरा पीट रही है.
लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों का चुनाव था और ये चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी पर लड़ा गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव ना राहुल गांधी और ना ही नरेंद्र मोदी पर लड़ा जाएगा. हरियाणा का चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा, जिसमें जेजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी.