ETV Bharat / state

भोंडसी जिला मॉडर्न जेल से नशीला पदार्थ और मोबाइल फोन बरामद - bhondsi jail mobile phone recovered

भोंडसी के जिला मॉडर्न जेल से नशीला पदार्थ और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. 2 दिन के अंदर जेल से 6 मोबाइल और 10 ग्राम सुल्फा मिला. तलाशी अभियान के दौरान जेल की अलग-अलग बैरक से बरामदगी हुई है.

Drug and mobile phones recovered from Bhondsi District Modern Jail
Drug and mobile phones recovered from Bhondsi District Modern Jail
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:51 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल से मोबाइल फोन और नशीली वस्तुएं मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. भोंडसी जेल के अंदर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 6 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर और 510 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ है.

जेल प्रशासन की लिखित शिकायत पर चार नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जेल की दीवार के बाहर से जेल के अंदर नशीला पदार्थ और मोबाइल फोन फेंकने का मुकदमा दर्ज किया गया है. भोंडसी थाना पुलिस ने जेल मैन्युअल के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- तौसीफ ने कबूला, निकिता की दूसरी जगह होने वाली थी शादी इसलिए मारी गोली- सूत्र

जिला मॉडर्न जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने भोंडसी थाना पुलिस को लिखित शिकायत भेजते हुए बताया कि जेल के अंदर अज्ञात लोगों द्वारा जेल की दीवार के बाहर से जेल की बैरक नंबर 7 की छत पर दो पैकेट पड़े हुए पाए गए. जब उन्हें चेक किया गया तो एक पैकेट में 510 ग्राम सुल्फा और दूसरे पैकेट में एक मोबाइल फोन और सिमकार्ड मिला था.

वहीं अगले दिन जेल में बंद अलग-अलग चार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, सिमकार्ड और चार्जर बरामद किए गए है. जिसकी शिकायत भी भोंडसी थाना पुलिस को दी गई. भौंडसी थाना पुलिस ने जेल प्रसाशन द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल से मोबाइल फोन और नशीली वस्तुएं मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. भोंडसी जेल के अंदर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 6 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, मोबाइल चार्जर और 510 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ है.

जेल प्रशासन की लिखित शिकायत पर चार नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जेल की दीवार के बाहर से जेल के अंदर नशीला पदार्थ और मोबाइल फोन फेंकने का मुकदमा दर्ज किया गया है. भोंडसी थाना पुलिस ने जेल मैन्युअल के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- तौसीफ ने कबूला, निकिता की दूसरी जगह होने वाली थी शादी इसलिए मारी गोली- सूत्र

जिला मॉडर्न जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने भोंडसी थाना पुलिस को लिखित शिकायत भेजते हुए बताया कि जेल के अंदर अज्ञात लोगों द्वारा जेल की दीवार के बाहर से जेल की बैरक नंबर 7 की छत पर दो पैकेट पड़े हुए पाए गए. जब उन्हें चेक किया गया तो एक पैकेट में 510 ग्राम सुल्फा और दूसरे पैकेट में एक मोबाइल फोन और सिमकार्ड मिला था.

वहीं अगले दिन जेल में बंद अलग-अलग चार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, सिमकार्ड और चार्जर बरामद किए गए है. जिसकी शिकायत भी भोंडसी थाना पुलिस को दी गई. भौंडसी थाना पुलिस ने जेल प्रसाशन द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.