ETV Bharat / state

खेड़की दौला टोल पर फिर मारपीट, कार ड्राइवर ने बूथ कर्मी के सिर पर मारा पत्थर

खेड़की दौला पर ये मारपीट का कोई पहला मौका हीं है. बीते 15 से 20 दिनों में खेड़की दौला पर ये मारपीट की चौथी घटना है

खेड़की दौला टोल पर फिर मारपीट, कार ड्राइवर ने बूथ कर्मी के सिर पर पत्थर मारा
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:15 PM IST

गुरुग्राम: मारमीट की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले खेड़की दौला टोल प्लाजा में एक बार फिर हाथापाई हुई है. इस बार एक कार ड्राइवर ने बूथ प्रवक्ता कृपाल सिंह के सिर पर पत्थार मारा है. जख्मी बूथ प्रवक्ता को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

फर्जी आई कार्ड को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक कार ड्राइवर ने टोल से बचने के लिए नकली आई कार्ड का सहारा लिया. आई कार्ड में कार ड्राइवर का पता मानेसर लिखा था. जब टोल कर्मी ने जांच की तो पता चला की आई कार्ड फर्जी है. जिसके बाद कार ड्राइवर और बूथ कर्मी के बीच विवाद हो गया. जब विवाद हाथापाई तक पहुंच तो वहां मौजूद बूथ प्रवक्ता ने बीच बचाव की कोशिश की. इस दौरान कार ड्राइवर ने बूथ प्रवक्ता के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया.

आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
खेड़की दौला पर ये मारपीट का कोई पहला मौका हीं है. बीते 15 से 20 दिनों में खेड़की दौला पर ये मारपीट की चौथी घटना है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राउवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्राम: मारमीट की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले खेड़की दौला टोल प्लाजा में एक बार फिर हाथापाई हुई है. इस बार एक कार ड्राइवर ने बूथ प्रवक्ता कृपाल सिंह के सिर पर पत्थार मारा है. जख्मी बूथ प्रवक्ता को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

फर्जी आई कार्ड को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक कार ड्राइवर ने टोल से बचने के लिए नकली आई कार्ड का सहारा लिया. आई कार्ड में कार ड्राइवर का पता मानेसर लिखा था. जब टोल कर्मी ने जांच की तो पता चला की आई कार्ड फर्जी है. जिसके बाद कार ड्राइवर और बूथ कर्मी के बीच विवाद हो गया. जब विवाद हाथापाई तक पहुंच तो वहां मौजूद बूथ प्रवक्ता ने बीच बचाव की कोशिश की. इस दौरान कार ड्राइवर ने बूथ प्रवक्ता के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया.

आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
खेड़की दौला पर ये मारपीट का कोई पहला मौका हीं है. बीते 15 से 20 दिनों में खेड़की दौला पर ये मारपीट की चौथी घटना है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राउवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Intro:खेरकी दौला टोल प्रवक्ता पर जानलेवा हमला

11 बजे 4 लोगों ने किया जानलेवा हमला

फर्जी आईडी को लेकर हुआ था ड्राइवर और टोल बूथ पर बैठे कर्मचारी से विवाद

टोल प्रवक्ता कृपाल सिंह के बीच बचाव करने पर प्रवक्ता के सर पर कार ड्राइवर किरण पाल ने मारा पत्थर

घायल टोल प्रवक्ता को कराया गया मेदांता अस्पताल में भर्ती

HR 26 DX 6577 वैगनआर गाड़ी में सवार युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

बीते 15 से 20 दिनों में खेड़की दौला टोल पर यह चौथी वारदात


Body:गुरूग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा हमेशा विवादों के गैरों में रहता है...जहा कभी महिला के साथ मारपीट की जाती है तो कभी टोल कर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी जाती है.... लेकिन ताजा मामला करीब 11 बजे का है जब एक वैगन आर कार टोल प्लाजा पर पहुंचती है तो कार में बैठे 4 लोग टोल देने से बचने के लिए फर्जी आईडी जो कि मानेसर एड्रेस की है.... वह टोल कर्मी को दे देते हैं लेकिन जब टोल कर्मी द्वारा आरसी की जांच की जाती है तो पता चलता है कि वह आर सी फर्जी है....लिहाजा ये विवाद बढ़ जाता है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती जी.... तभी बीच-बचाव करने टोल टैक्स पर प्रवक्ता कृपाल सिंह पहुंचते हैं.... लेकिन 4 लोगों में से एक शक्स को यह बात हजम नहीं होती वह पहले तो वीडियो बना रहे शख्स को लात मारता है... जब उसका पेट इतने से भी नहीं भरता तो टोल प्रवक्ता कृपाल सिंह के सर पर पत्थर से वार करता है जिससे टोल प्रवक्ता को इतनी गंभीर चोट आई कि उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करना पड़ा...

बाइट=शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस


Conclusion:आपको बता दें कि खेड़की दौला टोल प्लाजा आसपास के लगे गांव के लिए मुफ्त है जिसके लिए चालको को अपनी गाड़ी की आरसी टोल कर्मी को दिखानी होती है अनलॉक टूल ना देने से बचने के लिए फर्जी आरसी बनवाकर सफर करते हैं अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आरटीओ डिपार्टमेंट कब इन फर्जी आरसी पर नकेल कसेगा और कैसे लोग इतनी आसानी से फर्जी आरसी बनवा लेते हैं ये सोचना का विषय है....फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मारपीट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.