ETV Bharat / state

कहानी एकदम फिल्मी है: कोर्ट से नहीं मिला न्याय तो परीक्षा पासकर बन गया जज - became judge

कुरुक्षेत्र के निवासी स्नेहिल का 2008 में अपहरण हो गया था. करीब 9 दिन बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से स्नेहिल को बरामद किया था. उसको कोर्ट से न्याय न मिलने पर उसने जज बनने की ठानी और अंत में परीक्षा पास कर जज बन गया.

ईटीवी से जज स्नेहिल की खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 2:13 PM IST

कुरुक्षेत्र: एक छात्र 6 मार्च 2008 को जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था. तभी उसका अपहरण हो गया. 9 दिन बाद स्नेहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गन्ने के खेतों से बरामद किया था. उसके साथी ने ही अपहरणकर्ताओं के साथ मिलकर स्नेहिल का अपहरण करवाया था.

ईटीवी से जज स्नेहिल की खास बातचीत

किडनैपर की आपराधिक प्रवृत्ति के चलते स्नेहिल को न्यान नहीं मिला था. उसने कोर्ट कचहरी के बहुत चक्कर लगाए. स्नेहिल पूरी तरह से निराश हो चुका था. इस निराशा ने स्नेहिल को नई ताकत दी. इंजीनियर की चाहत रखने वाला स्नेहिल जज बन गया.

ईटीवी से बात करते हुए स्नेहिल ने सारी घटना के बारे में बताया. सिस्टम की उलझनों ने उसके कैरियर का रास्ता बदल दिया. उसने ठान लिया कि वो लोगों को न्याय दिलाने का जरिया बनेगा. आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई. दिल्ली न्यायिक परीक्षा पास कर ली. स्नेहिल को सिविल जज कम पोलिटन मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

कुरुक्षेत्र: एक छात्र 6 मार्च 2008 को जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था. तभी उसका अपहरण हो गया. 9 दिन बाद स्नेहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गन्ने के खेतों से बरामद किया था. उसके साथी ने ही अपहरणकर्ताओं के साथ मिलकर स्नेहिल का अपहरण करवाया था.

ईटीवी से जज स्नेहिल की खास बातचीत

किडनैपर की आपराधिक प्रवृत्ति के चलते स्नेहिल को न्यान नहीं मिला था. उसने कोर्ट कचहरी के बहुत चक्कर लगाए. स्नेहिल पूरी तरह से निराश हो चुका था. इस निराशा ने स्नेहिल को नई ताकत दी. इंजीनियर की चाहत रखने वाला स्नेहिल जज बन गया.

ईटीवी से बात करते हुए स्नेहिल ने सारी घटना के बारे में बताया. सिस्टम की उलझनों ने उसके कैरियर का रास्ता बदल दिया. उसने ठान लिया कि वो लोगों को न्याय दिलाने का जरिया बनेगा. आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई. दिल्ली न्यायिक परीक्षा पास कर ली. स्नेहिल को सिविल जज कम पोलिटन मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

Intro:स्पेशल बीटेक फस्ट इयर के छात्र के अपहरण के बाद हुई इंसाफ में देरी तो लिया छात्र ने प्रण ओर कहा कि वह खुद बनेगा इंसाफ की मूर्ति ओर आज खुद से किये वायदे को कर दिया सच यह कहानी है कुरुक्षेत्र के रहने वाले 28 वर्षीय छात्र स्नेहिल की कुरुक्षेत्र में स्थापित हरियाणा का एकमात्र शक्तिपीठ भद्रकाली मंदिर के पीठा अध्यक्ष पंडित सतपाल के 28 वर्षिय जज बनकर यह कहावत सच कर दी है अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी खुद ब खुद चली आयेगी वर्ष 2008 की 6 मार्च को जन्मदिन पार्टी से लौटते समय स्नेहिल का अपहरण हो गया था और नो दिन के बाद पुलिस ने स्नेहिल को उतर प्रदेश के गन्ने के खेतों से बरामद किया था और किडनैपर की आपराधिक परिवर्ती के चलते न्याय मिलने में स्नेहिल व उसके परिवार को देरी हुई आए दिन कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाकर स्नेहिल निराश हो चुका था और आखिरकार स्नेहिल को देर से पर इंसाफ मिला और वहीं से इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाले स्नेही ले लिया जज बनने का प्रण। ईटीवी से खास बातचीत में स्नेहिल ने बताया कि वह अपने जन्म तिथि के दिन पार्टी देकर घर लौट रहा था तो उसके रहने वाले साथी ने अपहरणकर्ताओं के साथ मिलकर उसका किडनैप करवा दिया पुलिस ने उसे यूपी से बरामद भी कर लिया मगर 5 साल तक वह इस केस में उलझा रहा कोर्ट के सिस्टम को देख उसने अपने कैरियर का रास्ता ही बदल लिया इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद ठान लिया कि वह जज बनकर आम लोगों को न्याय दिलाने का जरिया बनेगा आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और स्नेहिल को दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता मिली वह सिविल जज कम पोलिटिवन मैजिस्ट्रेट नियुक्त हुआ। बाईट:-स्नेहिल नवचयनित जज


Body:2


Conclusion:2
Last Updated : Jun 12, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.