गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अशोक विहार की एक निर्माणाधीन इमारत में प्लास्टिक के दो कट्टों में युवक का शव आधा-आधा मिला. इस शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
अलग-अलग कट्टे में शव मिलने से मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. हालाकि मृतक के हाथ पर संदीप लिखा मिला है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.
दरअसल बीती रात सेक्टर-5 पुलिस को सूचना मिली थी एक निर्माणाधीन इमारत में दो शव कट्टे में पड़े हुए हैं. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक ही शव के दो टुकड़े अलग-अलग कट्टे में थे.
शव की गर्दन पर भी धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे और दोनों पैर भी टूटे हुए थे, लेकिन मौके पर खून की एक बूंद भी नहीं थी. इससे साफ है कि आरोपियों ने घटना को कहीं और अंजाम दिया और यहां लाकर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें:-जाखल नगर पालिका चेयरमैन के ससुर ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इस घटना के बारे में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और पहचान होने से काफी कुछ साफ हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से शव बरामद हुआ है. उससे साफ लग रहा है कि बड़ी बर्बरता के साथ युवक की हत्या की गई है. आखिर देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाएगी.