गुरुग्रामः साइबर सिटी क्राइम स्टाफ ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. टीम ने मौके से शराब ले जा रहे कैंटर के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्राइम स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक कैंटर गुरुग्राम से अवैध शराब भरकर सोहना के रास्ते होता हुआ मेरठ जाएगा. जिसके मुताबिक अगर सोहना पहाड़ी घाटी पर नाकाबंदी की जाए तो उक्त अवैध शराब को काबू किया जा सकता है.
सूचना के आधार पर टीम ने प्लान बनाया और अंग्रेजी शराब की 195 अवैध पेटियों से भरा एक कैंटर हिरासत में ले लिया. इस दौरान क्राइम स्टाफ अधिकारी ने कैंटर चालक को भी काबू करने में कामयाबी हासिल की है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया. आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है.