गुरुग्राम: कोरोना का खौफ अपराधियों पर भी नजर आ रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुरुग्राम में अपराध के ग्राफ में भारी कमी दर्ज की गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल हत्या, लूट, महिलाओं से ज्यादती और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी देखी गई है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण सड़कों पर ट्रैफिक कम था और पुलिस के जवान भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात थे, यही कारण है कि गुरुग्राम में अपराध पर बहुत हद तक अंकुश लगा है.
लॉकडाउन पीरियड में कई तरह के अपराधों में काफी कमी दर्ज की गई, लेकिन अगर बात महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की करें, तो वहां मामूली सी कमी ही देखने को मिली. उदाहरण के तौर पर पिछले साल अगस्त महीने तक रेप के 110 केस दर्ज हुए. वहीं इस साल अगस्त महीने तक मामूली कमी के साथ 92 रेप केस दर्ज किए गए. जिससे साफ पता चलता है कि लॉकडाउन में भी महिलाओं पर होने वाले अपराध कम नहीं हुए हैं.
हत्या के मामलों में आई इतनी कमी
साल 2019 में अगस्त महीने तक साइबर सिटी गुरुग्राम में 78 हत्या की वारदात हुई थी. जो साल 2020 अगस्त तक सिर्फ 57 हुई. इससे साफ पता चलता है कि लॉकडाउन में सबसे संगीन अपराध हत्या की वारदात में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं इनमें से गुरुग्राम पुलिस द्वारा कई वारदातों का खुलासा हो चुका है. साल 2019 की बात करें तो गुरुग्राम पुलिस ने 78 में से 63 वारदातों का खुलासा किया था और बाकियों की जांच की जा रही है. वहीं साल 2020 की बात करें तो 57 वारदातों में से 46 का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा कर दिया है और बाकियों की जांच की जा रही है.
किडनैपिंग की वारदातों में आई भारी गिरावट
साल 2019 में जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक किडनैपिंग की 41 वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया था. जो साल 2020 अगस्त तक मात्र 13 ही वारदातें दर्ज की गईं. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने साल 2019 में 13 वारदातों का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. तो वहीं साल 2020 में अभी तक 13 वारदातों में से 7 वारदातों का गुरुग्राम पुलिस खुलासा कर चुकी है और बाकियों की तफ्तीश की जा रही है.
तकरीबन 50% घटी लूट की वारदात
गुरुग्राम में आए दिन लूट की वारदातें सामने आती है. सड़क पर नकदी-सोना जैसी वारदातें अक्सर सामने आती है. जहा साल 2019 में 31 अगस्त तक 128 लूट की वारदातें दर्ज की गई थी. वहीं साल 2020 में 31 अगस्त तक मात्र 66 लूट की वारदातें दर्ज की गई. गुरुग्राम पुलिस ने साल 2019 में 61 वारदातों को ट्रेस आउट कर लिया था और साल 2020 में अभी तक 44 वारदातों का खुलासा कर चुकी है.
चोरी की वारदातों में 49% की कमी
गुरुग्राम में दिनदहाड़े घरों में चोरी की वारदातें सामने आती हैं. बदमाश बंद पड़े मकानों को अक्सर निशाना बनाते हैं. जहा साल 2019 में 31 अगस्त तक गुरुग्राम में 118 घरों में चोरी की वारदातें हुई थी. तो वहीं साल 2020 में इसमें तकरीबन 49% की गिरावट दर्ज की गई और साल 2020 में 31 अगस्त तक मात्र 59 वारदातें ही दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे 'रेल रोको, जेल भरो' अभियान- भाकियू